
जनवरी 2025 में Galaxy S25 5G की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन अब इसका 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 68,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यही नहीं, अगर खरीदारी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से की जाती है तो 3,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस तरह फोन की प्रभावी कीमत घटकर 65,499 रुपये हो जाती है. यानी कि लॉन्च प्राइस की तुलना में यह स्मार्टफोन करीब 15,500 रुपये सस्ता मिल रहा है.

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy S25 5G में 6.2 इंच का फुल एचडी+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. यह स्क्रीन 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है. प्रोसेसर के लिए इसमें क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगाया गया है. सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7 इंटरफेस पर चलता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसे OIS और f/1.8 अपर्चर का सपोर्ट मिला है. इसके साथ 10 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है. फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतर अनुभव देता है.

डिज़ाइन और डायमेंशंस पर नज़र डालें तो इस फोन की लंबाई 146.9 मिमी, चौड़ाई 70.5 मिमी और मोटाई 7.2 मिमी है. इसका वजन केवल 162 ग्राम है जो इसे हल्का और इस्तेमाल में आसान बनाता है.

इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर iPhone 16 पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, फोन के 128GB वेरिएंट की असल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन छूट के बाद आप इसे महज 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा बैंक ऑफर्स के तहत आप इसे और भी सस्ती कीमत में अपने नाम कर सकते हैं.
Published at : 08 Sep 2025 08:55 AM (IST)