तारीख 14 सितंबर, रविवार के दिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा. आमतौर पर भारत-पाक मैच के टिकट चंद घंटों में बिक जाते हैं, लेकिन लगता है 14 सितंबर के मैच के लिए फैंस के भीतर कोई क्रेज नहीं है. इस मैच के अभी तक सारे टिकट नहीं बिके हैं, ऐसा होने की मुख्य वजह टिकटों की कीमत है. लोगों को 2 टिकट खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपये की रकम अदा करनी पड़ रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो महंगे टिकट प्राइस के कारण बिक्री पर फर्क पड़ा है. ईस्ट स्टैंड में दो VIP टिकटों की कीमत 2.5 लाख रुपये है. इस टिकट को खरीदने पर बढ़िया व्यू वाली सीट मिलेगी, जिसके साथ खाने-पीने की व्यसवस्था होगी. इस टिकट को खरीदने पर पार्किंग पास, वीआईपी लाउंज और रेस्टरूम भी मिलेगा.
खबरों की मानें तो रॉयल बॉक्स में टिकट की कीमत 2.3 लाख, स्काई बॉक्स के लिए 1.6 लाख रुपये देने होंगे. यहां तक कि प्लैटिनम टिकट की कीमत भी आसमान छू रही है, जो 75,659 रुपये में मिल रही है. सबसे सस्ती टिकट की बात करें तो दो सीट बुक करने के लिए आपको लगभग 10,000 रुपये खर्च करने होंगे.
रोहित-विराट के कारण पड़ा असर
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कम बिक्री से सभी अधिकारी चौंक गए हैं. उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट मात्र 4 मिनट के भीतर बिक गए थे, लेकिन इस बार स्थिति बहुत खराब है. अधिकारी ने आशंका जताते हुए कहा कि टिकटों की बिक्री कम होना, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी के कारण हो सकता है.
बताते चलें कि टीम इंडिया ने 10 सितंबर को एशिया कप में अपना पहला मैच UAE के साथ खेला, जिसमें उसे 9 विकेट से जीत मिली थी. अब भारत का दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा.
यह भी पढ़ें:
गौतम गंभीर सरेआम कर रहे नाइंसाफी, रविचंद्रन अश्विन ने जमकर लताड़ा; बोले- जबसे हेड कोच बने…