
नींबू का रस: पोछा के पानी में थोड़ा नींबू का रस डालें. इससे फर्श पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और पूरे घर में फ्रेश खुशबू फैल जाती है.

सिरका: सिरका एक नैचुरल क्लीनर है. इसे पानी में मिलाकर पोछा लगाने से फर्श पर जमे दाग-धब्बे और चिपचिपाहट गायब हो जाती है. खासतौर पर टाइल्स और मार्बल पर यह बेहतरीन असर करता है.

बेकिंग सोडा: अगर फर्श पर बहुत ज्यादा दाग हैं तो पोछा के पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. यह दाग हटाने के साथ-साथ फर्श को नैचुरल शाइन देता है.

डिटॉल: साफ-सफाई के साथ घर को जर्म-फ्री भी रखना जरूरी है. पोछा के पानी में डिटॉल मिलाने से कीटाणु खत्म होते हैं और घर महकने लगता है.

नमक: नमक सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि सफाई में भी काम आता है. इसे पोछा के पानी में डालने से घर के कोनों में जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है.

एसेंशियल ऑयल: अगर आप चाहते हैं कि घर में हर समय खुशबू बनी रहे, तो पोछा के पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर या एसेंशियल ऑयल की डालें. इससे घर सुगंधित और पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएगा.

शैम्पू: थोड़ी मात्रा में शैम्पू या लिक्विड सोप मिलाकर पोछा लगाने से फर्श न सिर्फ साफ बल्कि चमकदार हो जाता है. यह तरीका खासकर बच्चों वाले घरों के लिए बहुत अच्छा है.
Published at : 11 Sep 2025 05:53 PM (IST)