Ticket prices range from 5,000-50,000. Rishi Kapoor once bought his first award for 30,000. Shah Rukh Khan set a record by winning 8 Best Actor awards. | फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी आज: टिकट प्राइस 5-50 हजार, कभी ऋषि कपूर ने 30 हजार में खरीदा पहला अवॉर्ड, 8 बेस्ट एक्टर जीतकर शाहरुख ने बनाया रिकॉर्ड

Ticket prices range from 5,000-50,000. Rishi Kapoor once bought his first award for 30,000. Shah Rukh Khan set a record by winning 8 Best Actor awards. | फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी आज: टिकट प्राइस 5-50 हजार, कभी ऋषि कपूर ने 30 हजार में खरीदा पहला अवॉर्ड, 8 बेस्ट एक्टर जीतकर शाहरुख ने बनाया रिकॉर्ड


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Ticket Prices Range From 5,000 50,000. Rishi Kapoor Once Bought His First Award For 30,000. Shah Rukh Khan Set A Record By Winning 8 Best Actor Awards.

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पहली फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी साल 1954 में हुई थी। - Dainik Bhaskar

पहली फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी साल 1954 में हुई थी।

आज अहमदाबाद में 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा। सेरेमनी EKA एरेना में शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगी। 17 साल बाद शाहरुख इस सेरेमनी के होस्ट बनने वाले हैं, जिसकी टिकट 5 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक बेची जा रही है। कई सेलेब्स इसमें शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।

फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत 1954 में हुई थी, जब महज 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड बांटे गए थे। मीना कुमार फिल्म बैजू बावरा के लिए फिल्मफेयर जीतने वालीं पहली एक्ट्रेस रहीं। वहीं सबसे ज्यादा 8-8 बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड शाहरुख खान और दिलीप कुमार के पास है। ये सेरेमनी कई बार विवादों का कारण बनी। ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि उन्होंने पहली फिल्म बॉबी के लिए 30 हजार रुपए में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा, जबकि उस साल जंजीर के लिए अमिताभ बच्चन भी दावेदार थे।

70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी से ठीक पहले पढ़िए इसके इतिहास, इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और विवाद की कहानी-

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट हाल ही में जारी हुई। फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने 24 नॉमिनेशन हासिल कर रिकॉर्ड बना लिया है। ये फिल्म 70 साल के फिल्मफेयर के इतिहास में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हासिल करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले सबसे ज्यादा 23 नॉमिनेशन हासिल कर शाहरुख खान की फिल्म कभी अलविदा न कहना पहले नंबर पर थी। ये फिल्म अगर 13 से ज्यादा अवॉर्ड हासिल करती है, तो गली बॉय का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इस साल बेस्ट फिल्म के लिए ‘स्त्री 2’ को 8 और ‘भूल भुलैया 3’ को 5 नॉमिनेशन मिले हैं।

एक नजर फिल्मफेयर अवॉर्ड के इतिहास पर-

  • फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत 1954 में द टाइम्स ऑफ इंडिया की फिल्मफेयर मैगजीन ने सालाना इवेंट के तौर पर की थी, जिससे हिंदी सिनेमा की फिल्मों को सराहा जा सके।
  • 1954 में ही फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ-साथ नेशनल अवॉर्ड की भी शुरुआत हुई थी।
  • पहली अवॉर्ड सेरेमनी 1 मार्च 1954 को मुंबई के मेट्रो थिएटर में हुई।
  • अवॉर्ड का नाम टाइम्स ऑफ इंडिया की एडिटर क्लैर मेंडोन्का पर क्लैर अवॉर्ड रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर फिल्मफेयर अवॉर्ड कर दिया गया।
  • पहली सेरेमनी में पांच कैटेगरी बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर थीं।
  • बलराज साहनी, निरुपा रॉय और मीना कुमारी स्टारर फिल्म दो बीघा जमीन फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली पहली फिल्म थी। इसी के लिए बिमल रॉय को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
  • मीना कुमारी को फिल्म बैजू बावरा के लिए पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला, वहीं बेस्ट एक्टर फिल्म दाग के लिए दिलीप कुमार रहे। नौशाद अली को बैजू बावरा के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट एक्टर-बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने के बाद ली गई दिलीप कुमार और मीना कुमारी की तस्वीर।

बेस्ट एक्टर-बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने के बाद ली गई दिलीप कुमार और मीना कुमारी की तस्वीर।

  • पहली सेरेमनी में हॉलीवुड स्टार ग्रेगोरी पेक बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर बुलाए गए थे, लेकिन फ्लाइट में देरी होने के कारण वो सेरेमनी में पहुंच नहीं सके। उन्होंने सिर्फ डिनर अटेंड किया था।
  • 1998 में इस अवॉर्ड में बेस्ट सीन की कैटेगरी जोड़ी गई थी, लेकिन साल 2012 में इस कैटेगरी को डिस-कंटीन्यू कर दिया गया।
  • शाहरुख खान और दिलीप कुमार के पास बेस्ट एक्टर के सबसे ज्यादा 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड हैं। जबकि शाहरुख ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 15 और दिलीप कुमार ने कुल 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए हैं।
  • गुलजार के पास सबसे ज्यादा 22 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर ए.आर.रहमान (17 अवॉर्ड), तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन (16 अवॉर्ड), चौथे नंबर पर शाहरुख खान (15 अवॉर्ड) और पांचवे नंबर पर दिलीप कुमार (10 अवॉर्ड) हैं।
  • मौजूदा समय में टेक्निकल, क्रिटिक और स्पेशल मिलाकर फिल्मफेयर अवॉर्ड में 33 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं।

विजेताओं को मिलती है 5 किलो की ‘द ब्लैक लेडी’

  • फिल्मफेयर अवॉर्ड की ट्रॉफी एक महिला की है, जिसके दोनों हाथ ऊपर होते हैं। इसे आम तौर पर द ब्लैक लेडी कहा जाता है।
  • इस ट्रॉफी को टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्ट डायरेक्टर वॉल्टर लैंघामेर के सुपरविजन में एन.जी.पंसारे ने बनाया था।
  • ट्रॉफी कांस्य (ब्रॉन्ज) की होती है। 46.5 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली इस ट्रॉफी का वजन 5 किलो होता है।
  • फिल्मफेयर अवॉर्ड के 25 साल पूरे होने पर सभी विजेताओं को ब्रॉन्ज की बजाए चांदी की ट्रॉफी दी गई थी।
  • फिल्मफेयर अवॉर्ड के 50 साल पूरे होने यानी गोल्डन जुबली पर विजेताओं को असली सोने की ट्रॉफी दी गई थी।

फिल्मफेयर से जुड़े ये विवाद भी पढ़िए-

ऋषि कपूर ने दावा किया- 30 हजार में खरीदा था पहला अवॉर्ड

ऋषि कपूर ने अपनी आटोबायोग्राफी खुल्लम-खुल्ला में ये खुलासा किया था कि उन्होंने पहली फिल्म बॉबी के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड 30 हजार रुपए में खरीदा था।

उन्होंने बुक में कहा कि 1973 में ही बॉबी और जंजीर साथ रिलीज हुई थीं। जंजीर सुपरहिट रही और अमिताभ को अवॉर्ड मिलने की उम्मीद रही। मुझे ये कहते हुए शर्म आती है कि मैंने वो अवॉर्ड खरीदा। अमिताभ को बाद में किसी से पता चला कि मैंने अवॉर्ड के लिए पैसे दिए थे। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 1974 में मैं महज 22 साल का था। पैसा कहां खर्च करना है, कहां नहीं, इसकी बहुत समझ नहीं थी। बाद में मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ।

पॉपुलर एक्ट्रेस नूतन के हाथों बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड लेते ऋषि कपूर।

पॉपुलर एक्ट्रेस नूतन के हाथों बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड लेते ऋषि कपूर।

ऋषि कपूर के खुलासे के बाद अवॉर्ड सेरेमनी की खूब आलोचना हुई, लेकिन इससे पहले भी कई लोगों ने सेरेमनी पर इसी तरह के इल्जाम लगाए थे।

पाकीजा को अवॉर्ड नहीं मिला, तो प्राण ने अपना अवॉर्ड ठुकराया

1972 में फिल्मफेयर अवॉर्ड से जुड़ा पहला विवाद तब हुआ जब एक्टर प्राण ने अवॉर्ड स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उन्हें फिल्म बेईमान के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने देखा कि कमाल अमरोही की ब्लॉकबस्टर फिल्म पाकीजा को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला। वो इस बात से दुखी हुए और अपना अवॉर्ड लेने से मना कर दिया।

आमिर खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड का किया बहिष्कार

आमिर खान की फिल्म रंगीला 1995 में रिलीज हुई थी। उन्हें उम्मीद थी कि इसे अवॉर्ड मिलेंगे, लेकिन फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा हुई तो फिल्म को अवॉर्ड तो दूर, नॉमिनेशन तक नहीं मिला था। इसके बाद आमिर ने अवॉर्ड फंक्शन पर कभी न जाने का इरादा कर लिया। रंगीला से पहले फिल्म जो जीता वही सिकंदर और हम हैं राही प्यार के भी अवॉर्ड नहीं जीत सकी थीं।

पैसों के बदले मौसमी को हुई थी अवॉर्ड की पेशकश

लहरें रेट्रो को दिए गए एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने बताया था कि उन्हें पैसे देने पर फिल्मों अनुराग और रोटी कपड़ा और मकान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वो पैसों के बदले अवॉर्ड नहीं लेंगी।

शाहरुख खान पर भड़क गए थे नील नितिन मुकेश

साल 2009 में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड में शाहरुख खान होस्ट थे। सेरेमनी के बीच शाहरुख ने नील नितिन मुकेश से कहा कि तुम्हारा सरनेम क्या है। नील, नितिन, मुकेश तीनों ही फर्स्ट नेम है। इस सवाल पर नील भड़क गए और उन्होंने भरी सेरेमनी में शाहरुख खान को फटकार लगा दी। उन्होंने कहा, ये बहुत घटिया सवाल है। आप अक्सर फिल्मफेयर पोडियम में खड़े होकर इस तरह की बातें करते हैं, लेकिन मुझे ये वाकई अपमानजनक लगा। मुझे लगता है आप दोनों को चुप हो जाना चाहिए।

नसीरुद्दीन शाह ने फिल्मफेयर पर दिया आपत्तिजनक बयान

एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड ट्रॉफी से बाथरूम डोर का हैंडल बनवाया है। उन्होंने कहा था- मेरे लिए इन अवॉर्ड्स का अब कोई मतलब नहीं है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मिलने वाली ट्रॉफी को मैं वॉशरूम के हैंडल के तौर पर यूज करता हूं। जब कोई मेरे घर के वॉशरूम में जाएगा तो उसे दरवाजे पर फिल्मफेयर की दो ट्रॉफियां हैंडल के रूप में लटकी मिलेंगीं।

नसीरुद्दीन शाह फिल्म मासूम के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके।

नसीरुद्दीन शाह फिल्म मासूम के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply