Cricketer Abhishek Sharma Sister Marriage ; Coloured Lehenga Security Dishes Decoration | Amritsar | क्रिकेटर अभिषेक की बहन पहनेगी 15 लाख का लहंगा: सफेद फूलों से सजा पैलेस, सजाने में लगे दो ट्रक; 32 डिशेस से होगा स्वागत – Amritsar News

Cricketer Abhishek Sharma Sister Marriage ; Coloured Lehenga Security Dishes Decoration | Amritsar | क्रिकेटर अभिषेक की बहन पहनेगी 15 लाख का लहंगा: सफेद फूलों से सजा पैलेस, सजाने में लगे दो ट्रक; 32 डिशेस से होगा स्वागत – Amritsar News


फूलों से सज रही अभिषेक की बहन की शादी की स्टेज व पंडाल।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की बहन की शादी कल (3 अक्टूबर) शुक्रवार को अमृतसर में होगी। बहन कोमल ने शादी के लिए सब्यसाची का लहंगा चुना है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है, लेकिन इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

.

दूल्हे के कपड़े मयंक चावला मेन्स वेयर से तैयार किए गए हैं। दुल्हन का मेकअप अमृतसर की मेकअप आर्टिस्ट विधि जे. शर्मा क्यूट सेलून द्वारा किया गया है। कल शादी का जोड़ा अमृतसर पहुंचेगा और यहां फेस्टन पैलेसिया में शादी की रस्में होंगी। शगुन और हल्दी की रस्में पहले ही लुधियाना के नरवाना में पूरी हो चुकी हैं।

अमृतसर-पठानकोट बाईपास पर बने इस पैलेस की सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गई है। पुलिस फोर्स तैनात है और बड़े अधिकारी भी आ रहे हैं, जो सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बैठकें कर रहे हैं। रिजॉर्ट को सफेद और हल्के बैंगनी रंग के फूलों से खूबसूरती से सजाया जा रहा है। लगभग दो ट्रक फूल यहां पहुंचे हैं, जिनमें ज्यादा विदेशी फूल शामिल हैं।

इस शादी में अभिषेक शर्मा के साथ कई बड़े क्रिकेटर, फिल्मी सितारे और म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने लोग भी शामिल होंगे। ज्यादातर VIP शगुन सेरेमनी के दौरान लुधियाना में दिखे थे, जबकि शुक्रवार को कई राजनीतिक हस्तियां भी शादी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

रिजार्ट जहां होगी अभिषेक की बहन की शादी।

रिजार्ट जहां होगी अभिषेक की बहन की शादी।

सिख रीति-रिवाजों वाली रस्में 32 व्यंजनों से होगा स्वागत

  • 32 तरह की डिशेस से स्वागत:मेहमानों का स्वागत तीन सॉफ्ट ड्रिंक, चाय और कॉफी के साथ होगा। शुरुआत क्रिस्पी कॉर्न रोल, पनीर टिक्का, मुल्तानी दही कबाब, हनी चिली पोटैटो और मंचूरियन ड्राई से होगी। लंच में पंजाबी, चाइनीज और इटालियन व्यंजन मिलेंगे। चाट में दही भल्ला, पापड़ी चाट और चार तरह के पानी-गोलगप्पे भी शामिल हैं।
  • लंच मेन्यू:शाही कढ़ाई पनीर, पनीर लबाबदार, मलाई कोफ्ता, वेज झालफ्रेजी, खुंभ मटर, आलू दम बनारसी, वेज मंचूरियन ग्रेवी, दाल मखनी, दाल तड़का, स्टीम राइस और वेज बिरयानी मेन्यू का हिस्सा होंगे। साथ में ग्रीन सलाद, फ्रूट सलाद, रशियन सलाद, टॉस्ड सलाद, वेज चाउमीन, पास्ता इन टैंगी सॉस, बूंदी रायता और पाइनएप्पल रायता भी होंगे।
  • स्वीट्स:मिठाई में रसमलाई, फिरनी, हलवा, आइसक्रीम और चार फ्लेवर में कुल्फी मेन्यू में शामिल हैं।
  • सुरक्षा व्यवस्था:सुरक्षा कड़ी है और थ्री लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। पंजाब पुलिस रिजॉर्ट के बाहर, बाईपास पर और पार्किंग-पंडाल के बीच तैनात रहेगी। रिजॉर्ट की सुरक्षा प्राइवेट सिक्योरिटी संभालेगी। एसीपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं और बैठकें कर रहे हैं।
  • ट्रैफिक व्यवस्था: रिजॉर्ट बाईपास पर होने की वजह से शहर का ट्रैफिक बाधित नहीं होगा।
  • गुरुद्वारे में परिवार के सदस्य ही मौजूद: कोमल की शादी सिख रीति-रिवाजों से हो रही है क्योंकि दूल्हा लोविश ओबरॉय सिख परिवार से हैं। लावां की रस्म पास के गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी टाहली साहिब, संधू कालोनी वेरका बाईपास में होगी, जहां सिर्फ परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे।

शादी की तैयारियों की 2 तस्वीरें..

अभिषेक शर्मा की बहन विधि जे. शर्मा से मेकअप करवाते हुए।

अभिषेक शर्मा की बहन विधि जे. शर्मा से मेकअप करवाते हुए।

रिजार्ट के बाहर तैनात सुरक्षा।

रिजार्ट के बाहर तैनात सुरक्षा।

हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें व वीडियो आई सामने शादी के अलावा सभी इवेंट लुधियाना के नरवाना में आयोजित हुए हैं। बीते दिन हल्दी सेरेमनी हुई। जिसमें क्यूट कपल डांस करता हुआ दिखा है। इस क्यूट कपल के साथ अभिषेक शर्मा भी साथ रहे और बहन के साथ खूब डांस भी किया।

तस्वीरों में देखें हल्दी की रस्में-

बहन कोमल व जीजा लोविश के साथ क्रिकेटर अभिषेक शर्मा।

बहन कोमल व जीजा लोविश के साथ क्रिकेटर अभिषेक शर्मा।

कोमल व लोविश हल्दी सेरेमनी के दौरान डांस करते हुए।

कोमल व लोविश हल्दी सेरेमनी के दौरान डांस करते हुए।

अभिषेक अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ बहन व जीजा का स्वागत करते हुए।

अभिषेक अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ बहन व जीजा का स्वागत करते हुए।

हल्दी सेरेमनी के दौरान लोविश व कोमल।

हल्दी सेरेमनी के दौरान लोविश व कोमल।



Source link

Leave a Reply