स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं।
एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी और मौजूदगी के बिना एशिया कप ट्रॉफी न तो ऑफिस से हटाई जाए और न ही किसी को सौंपी जाए।
नकवी के एक करीबी सूत्र ने PTI को बताया- ‘आज तक ट्रॉफी दुबई के ACC ऑफिस में ही रखी है। नकवी अब भी इस स्टैंड पर कायम हैं कि भारत को यह ट्रॉफी उनसे ही लेनी होगी।’
भारत ने 28 सितंबर को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। नकवी ACC चेयरमैन होने के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ भी हैं। साथ ही वे पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।

भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के विक्ट्री सेलिब्रेट की थी।
पूरा मामला क्या है? एशिया कप फाइनल के बाद नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमेन होने के नाते प्रजेंटेशन सेरेमनी में आए थे। सेरेमनी के प्रेजेंटर साइमन डूल ने कहा कि भारतीय टीम उनसे अवॉर्ड्स नहीं लेगी। भारतीय टीम ACC के किसी अन्य अधिकारी के हाथों ट्रॉफी लेने को तैयार थी। नकवी खुद ट्रॉफी देने पर अड़ गए।
इसके बाद कार्यक्रम खत्म कर दिया गया और नकवी मंच से उतरे। वे ट्रॉफी और मेडल्स भी अपने साथ ले गए।
भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था। दूसरी ओर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बार-बार 6-0 के इशारे किए थे। वे पाकिस्तान के इस फर्जी दावे को दोहरा रहे थे कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे।

ACC चीफ मोहसिन नकवी (बाएं से तीसरे) ट्रॉफी देने के लिए भारतीय कप्तान का इंतजार करते हुए।
नकवी ने कहा था- मैं कार्टून की तरह खड़ा था 10 सितंबर को BCCI ने ACC की एनुअल जनरल मीटिंग में भारत को चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी नहीं दिए जाने का कड़ा विरोध किया था। इस पर नकवी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी ने कहा, ‘मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।’
नकवी ने ACC दफ्तर में जमा कराई थी ट्रॉफी 1 अक्टूबर को खबर आई थी कि नकवी ने BCCI के विरोध के बाद एशिया कप ट्रॉफी को ACC ऑफिस में जमा करा दिया है। भारतीय बोर्ड ने ACC की एनुअल मीटिंग में नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था। इतना ही नहीं, भारतीय अधिकारियों ने नकवी को चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो महाभियोग लाकर उनको ACC प्रमुख के पद से हटाया जा सकता है।