बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है. इसे लेकर हाईलेवल मीटिंग्स का दौर जारी है. इसी क्रम में आज एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा से बातचीत के बाद भी जीतनराम मांझी की नाराजगी खत्म नहीं हुई है. दरअसल, मांझी एनडीए में सीट बंटवारे के फार्मूले से नाराज़ हैं.
सूत्रों के अनुसार, मांझी कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं. HAM नेतृत्व ने अपने सभी नेताओं को फोन कर विधानसभा चुनाव में किसी भी परिस्थिति में मैदान में उतरने को लेकर उनकी राय जानी है. बताया जा रहा है कि अगर एनडीए में सीट बंटवारे पर बात नहीं बनती है तो मांझी 15 से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं.
—- समाप्त —-