6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर ऑनस्क्रीन जोड़ी में से एक शाहरुख खान और काजोल ने मंच पर एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया। दोनों ने अपने मशहूर गानों ‘सूरज हुआ मद्धम’, ‘ये लड़का है दीवाना’ और ‘कुछ कुछ होता है’ पर डांस किया।
शाहरुख और काजोल दोनों ने ब्लैक आउटफिट में स्टेज पर परफॉर्म किया। शाहरुख ब्लैक सूट में बेहद डैशिंग लगे, वहीं काजोल सीक्वन साड़ी में शानदार नजर आईं।

इवेंट में शाहरुख, काजोल और करण जौहर ने एक-दूसरे को गले लगाया।

बता दें कि इस बार शाहरुख खान ने 17 साल बाद फिल्मफेयर को होस्ट किया और उनके साथ करण जौहर और मनीष पॉल भी स्टेज पर नजर आए।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 पर काजोल को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अवॉर्ड मिलने के बाद काजोल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “वो तो पहले की बात थी। यह अब है… अब तक का सबसे शानदार थ्रो-बैक! मेरे 7वें ब्लैक लेडी अवॉर्ड के लिए धन्यवाद फिल्मफेयर।”

वहीं, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 90 के दशक के सुनहरे दौर को याद किया। उन्होंने लिखा कि वह दौर भारतीय सिनेमा में प्यार और एकता का प्रतीक था।
काजोल ने मंच पर कहा कि मैं अपने दोस्तों के साथ इस मंच पर खड़ी होकर बेहद भावुक हूं, 90 का दशक हमारे लिए बहुत खास रहा।