Harmanpreet Kaur; IND-W Vs AUS-W World Cup LIVE Score Update | Smriti Mandhana | विमेंस वर्ल्ड कप में आज IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 81% मैच जीते, टूर्नामेंट इतिहास में 15वीं बार होगा सामना

Harmanpreet Kaur; IND-W Vs AUS-W World Cup LIVE Score Update | Smriti Mandhana | विमेंस वर्ल्ड कप में आज IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 81% मैच जीते, टूर्नामेंट इतिहास में 15वीं बार होगा सामना


स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है।

इंडिया विमेंस टीम शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराई, लेकिन टीम को तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हार झेलनी पड़ी। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया तीन मुकाबलों में से 2 जीती है, जबकि एक मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द रहा था।

दोनों के बीच 60वां वनडे मुकाबला खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस वर्ल्ड कप की फेवरेट हैं। के बीच अब तक 59 विमेंस वनडे खेले गए हैं। इसमें 48 मैच ऑस्ट्रेलिया ने और महज 11 मैच भारत ने जीते। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 81% मुकाबले जीते।

दोनों टीमों का वनडे वर्ल्ड कप में 14 बार सामना हुआ है। 10 बार ऑस्ट्रेलिया और 3 बार टीम इंडिया जीती। जबकि एक मैच का बारिश के कारण रिजल्ट नहीं निकल सका। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना सितंबर में हुआ था। जब दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।

दीप्ति टीम की टॉप विकेट टेकर भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट में टीम की टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 3 मुकाबलों में 7 विकेट झटके हैं। उनके बाद क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 6-6 विकेट झटके हैं। बैटर्स में ऋचा घोष ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 131 रन बनाए हैं। उनके बाद हरलीन देओल ने 107 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलियन बैटर शानदार फॉर्म में ऑस्ट्रेलिया के बैटर शानदार फॉर्म में हैं। पहले मैच में एश्ले गार्डनर ने शतक लगाया था। वहीं, पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेथ मूनी ने शतकीय पारी खेली थी। मूनी टीम की टॉप स्कोरर हैं। एनाबेल सदरलैंड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट झटके।

विशाखापट्टनम में टूर्नामेंट का दूसरा मैच डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में आज इस विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेला जाएगा। पिछला मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इसमें साउथ अफ्रीका ने 252 रन का टारगेट 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर चेज कर लिया था।

यहां 2010 से 2014 के बीच ही विमेंस वनडे खेले गए थे। तब 5 मुकाबलों में 4 बार चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुन सकती है।

आज बारिश की आशंका विशाखापट्टनम में आज 55% बारिश की आशंका है। मैच के दौरान दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक बारिश के कारण खेल होने की संभावना कम है। 5 बजे के बाद बारिश कम हो सकती है। आज यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, रेणुका ठाकुर, क्रांति गौड़।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीब लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply