Uttar Pradesh Gorakhpur Sansad & Actor Ravi Kishan Filmfare Awards 2025 Winners Video | ’33 साल से इस अवॉर्ड का इंतजार था’: फिल्मफेयर के मंच पर भावुक हुए रविकिशन, बोले- बहुत बड़ी शक्ति है जो आपको देख रही – Gorakhpur News

Uttar Pradesh Gorakhpur Sansad & Actor Ravi Kishan Filmfare Awards 2025 Winners Video | ’33 साल से इस अवॉर्ड का इंतजार था’: फिल्मफेयर के मंच पर भावुक हुए रविकिशन, बोले- बहुत बड़ी शक्ति है जो आपको देख रही – Gorakhpur News


गोरखपुर के सांसद और एक्टर रवि किशन को जब फिल्मफेयर अवार्ड मिला तो वो भावुक हो गए।

34 साल से सिनेमा इंडस्ट्री में हूं। 750 फिल्में कर चुका हूं लेकिन कभी फिल्मफेयर के मंच पर नहीं आया। मैंने सोचा था जिस दिन मेरा नाम आएगा उसी दिन वहां जाऊंगा। थैंक्यू प्रीति मेरी पत्नी और मेरे बच्चे जो इसका इंतजार कर रहे थे। यह कहते हुए फिल्मफेयर के म

.

अहमदाबाद में शनिवार को 70वीं फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। बेस्ट फिल्म लापता लेडीज रही। इस फिल्म में श्याम मनोहर का किरदार निभाने पर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड गोरखपुर के सांसद और एक्टर रवि किशन को मिला।

मुझे कभी ये ब्लैक लेडी नहीं मिली

सांसद रवि किशन ने कहा- मुझे कभी ये ब्लैक लेडी मिली नहीं थी। लेकिन मैं हमेशा चाहता था। महादेव हैं। जीवन में एक बार सूर्योदय होता है। 33 साल इंतजार किया। मैं आज बहुत खुश हूं।

किरण जैसी मैम मेरे जीवन में आईं। मुझे तरासकर एक पुलिस वाले को मुहं में पान रखकर पेश करती हैं। और पूरा देश और दुनिया देखती है। आस्कर तक फिल्म चली जाती है। बहुत छोटी बजट केवल 5 करोड़ की फिल्म थी।

बहुत बड़ी शक्ति है जो आपको देख रही है। इसीलिए मैं कहता हूं-नमः पार्वती पतये नमः, हर-हर महादेव। मुझे जिंदा रखने के लिए आखिर में उन्होंने कहा- धन्यवाद फिल्मफेयर, मुझे जिंदा करने के लिए।

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को 14 अवॉर्ड मिले।

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज को 14 अवॉर्ड मिले।

किरण मैम ने मुझे पहले ही किरदार में देख लिया

सांसद रवि किशन ने कहा- किरण मैम ने मुझे मनोहर के किरदार में देख लिया था। उस समय मैं पार्लियामेंट में था। सेशन चल रहा था। उनका फोन आया कि मैं दिल्ली आ रही हूं। आमिर खान सर ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने ड्रेस भी सिलवा ली थी।

फिल्म फेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड लेने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते रवि किशन।

फिल्म फेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड लेने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते रवि किशन।

मंच से उतरते समय शाहरुख खान की तारीफ की

मंच से उतरते समय रवि किशन ने शाहरुख खान की तारीफ की। उन्होंने कहा- आर्मी फिल्म की थी शाहरुख सर की। उस समय शाहरुख सर को 102-103 फीवर था। एक्शन के समय जब आप मेरी जिप्सी तोड़ रहे थे। वो मेरी ही पुरानी वाली थी। बाद में मुझे नई मिली। जब इनकी फुर्ती देखते थे तब लगा कि यूं ही नहीं कोई शाहरुख खान बनता है।

——————

ये खबर भी पढ़ें योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं; बात स्वदेशी की करते हैं, गोरखपुर में मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही

गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले में रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा। इसे अपनाना भी होगा। इसी बीच शुक्रवार को मेले का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने रविकिशन को बुलाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया। पढ़िए पूरी खबर



Source link

Leave a Reply