Sangeeta Bijlani is worried about her safety | संगीता बिजलानी अपनी सेफ्टी को लेकर परेशान: फार्म हाउस में हुई चोरी के बाद से असुरक्षित महसूस कर रहीं एक्ट्रेस, बंदूक लाइसेंस के लिए दिया आवेदन

Sangeeta Bijlani is worried about her safety | संगीता बिजलानी अपनी सेफ्टी को लेकर परेशान: फार्म हाउस में हुई चोरी के बाद से असुरक्षित महसूस कर रहीं एक्ट्रेस, बंदूक लाइसेंस के लिए दिया आवेदन


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने पुणे स्थित अपने फार्महाउस में हुई चोरी के तीन महीने बाद कहा कि वे अब भी सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। संगीता ने हाल ही में पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल से मुलाकात कर अपने फार्म हाउस में हुई चोरी की जांच की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पर्सनल सेफ्टी की चिंता का हवाला देते हुए बंदूक लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया है।

एक्ट्रेस ने इस घटना को बेहद परेशान करने वाला बताया। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं पिछले 20 सालों से वहां रह रही हूं। पावना मेरे लिए एक घर रहा है और मेरे फार्म हाउस में चोरी की डरावने घटना को साढ़े तीन महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। यह बहुत डरावना था। शुक्र है कि मैं वहां नहीं थी। घर के अंदर दीवार पर अश्लील बातें और ग्रैफिटी बनी हुई थी।’

संगीता बिजलानी मिस इंडिया 1980 रह चुकी हैं। वो सलमान खान के करीब 10 साल तक रिश्ते में रही थीं। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हुई।

संगीता बिजलानी मिस इंडिया 1980 रह चुकी हैं। वो सलमान खान के करीब 10 साल तक रिश्ते में रही थीं। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हुई।

एक्ट्रेस ने कहा कि पहली बार उन्हें सेल्फ प्रोटेक्शन के लिए हथियार रखने की जरूरत महसूस हुई है। इस घटना के बाद, मैंने पुणे ग्रामीण पुलिस से बंदूक का लाइसेंस मांगा है। एक महिला होने के नाते, अगर मैं घर में अकेली जाती हूं, तो मुझे लगता है कि किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत है। मुझे कभी बंदूक का लाइसेंस लेने की जरूरत महसूस नहीं हुई, लेकिन पहली बार मैं असुरक्षित महसूस कर रही हूं। उम्मीद है कि अधिकारी कड़े कदम उठाएंगे और क्षेत्र के निवासियों का भरोसा बहाल करने के लिए जांच में तेजी लाएंगे।

एक्ट्रेस का कहना है कि इस घटना ने न केवल उन्हें बल्कि एरिया के बाकी लोगों को भी झकझोर दिया है। हालांकि, एसपी गिल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी और दोषियों को पकड़ेगी। उन्होंने कहा- ‘पावना में कई निवासी रहते हैं, जिनमें वरिष्ठ नागरिक और परिवार भी शामिल हैं। सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने दावा किया कि इन घटनाओं के कारण, पावना क्षेत्र के निवासी हाल ही में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’

बता दें कि जुलाई में एक्ट्रेस के पावना डैम स्थित प्रॉपर्टी में अज्ञात लोगों ने घुसकर फ्रिज, टीवी सेट और फर्नीचर जैसी घरेलू वस्तुओं को तोड़ दिया और दीवारों पर अश्लील चित्र बना दिए थे। पुलिस के अनुसार, उनलोगों ने 50 हजार रुपए नगद और 7 हजार रुपए की कीमत की एक टीवी भी लूट ले गए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply