5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तेलुगु एक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी माता पिता बने हैं। 10 सितंबर को कपल के पहले बच्चे का जन्म हुआ।
कपल ने बच्चे के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। वरुण तेज ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की, जिसमें वे, लावण्या और उनका नवजात बच्चा नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा था, ““हमारा नन्हा राजकुमार। 10.09.2025।”
बता दें कि वरुण और लावण्या की 2023 में शादी हुई थी। शादी इटली के टस्कनी में हुआ था। हाल ही में वरुण ने लावण्या के साथ गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी पत्नी के बेबी बंप की झलक दिखी।

वरुण तेज तेलुगु एक्टर और निर्माता नागेंद्र बाबू के बेटे और एक्टर चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं।
इस खुशखबरी पर फैंस के साथ कई ने भी कपल को बधाई दी। इसमें अल्लू अर्जुन, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना भी शामिल हैं।
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आपके नन्हें मेहमान के आगमन पर ढेर सारी बधाई। इस खूबसूरत सफर की शुरुआत के लिए आप दोनों को अनंत खुशियों की शुभकामनाएं।”

राम चरण ने X पर खुशी जताते हुए लिखा, “आपके प्यारे बच्चे के जन्म पर ढेर सारी बधाई। आपका बच्चा आप दोनों और हमारे परिवार के लिए अपार खुशी और सुख लेकर आए। भगवान आप तीनों को आशीर्वाद दें।”
राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने भी इंस्टाग्राम पर हार्दिक बधाई दी और कई हार्ट इमोजी शेयर किए।

इससे पहले मेगास्टार चिरंजीवी ने भी बधाई देते हुए लिखा था, “दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हें मेहमान! कोनिडेला परिवार में नवजात बेटे का हार्दिक स्वागत। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को माता-पिता बनने की ढेर सारी बधाई।”
बता दें कि वरुण ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुखुंडा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘ठोली प्रेम’ (2018), ‘गड्डलकोंडा गणेश’ (2019), ‘F2’ (2019) और ‘F3’ (2022) जैसी फिल्मों में काम किया।
वहीं, लावण्या ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाला रक्षसी’ से तेलुगू फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘श्रीरास्तु शुभमस्तु’ (2016), ‘वुन्नाधि ओकाटे जिंदगी’ (2017), ‘अर्जुन सुरावरम’ (2019) और ‘A1 एक्सप्रेस’ (2021) जैसी फिल्मों में अभिनय किया। हाल ही में वह वेब सीरीज ‘पुलि मेका’ (2023) और ‘मिस परफेक्ट’ (2024) में भी नजर आईं।
कपल ने साथ में भी काम किया है। दोनों पहली बार ‘मिस्टर’ (2017) में नजर आए थे। इसके बाद दोनों ने ‘अंतरिक्षम 9000 KMPH’ (2018) में भी स्क्रीन शेयर की थी।
पिता बनने के बाद वरुण तेज को लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं
