US Open Final 2025: यूएस ओपन फाइनल में ट्रंप की मौजूदगी पर बवाल, दर्शको ने कुछ इस तरह किया ‘ट्रोल’

US Open Final 2025: यूएस ओपन फाइनल में ट्रंप की मौजूदगी पर बवाल, दर्शको ने कुछ इस तरह किया ‘ट्रोल’


US Open Final 2025: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह राजनीति नहीं, बल्कि टेनिस टूर्नामेंट है. न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए यूएस ओपन फाइनल मुकाबले में ट्रंप दर्शक दीर्घा में दिखाई दिए. जैसे ही कैमरों ने उनकी झलक दिखाई, स्टेडियम का माहौल बदल गया. कुछ लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया, लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने ‘बू’ की आवाजें निकाल कर विरोध जताया.

अल्कराज ने जीता खिताब, लेकिन सुर्खियां ट्रंप ले गए

फाइनल मैच स्पेन के कार्लोस अल्कराज और इटली के यानिक सिनर के बीच खेला गया. चार सेटों तक चले मुकाबले में अल्कराज ने 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत हासिल कर इस बार खिताब अपने नाम किया. हालांकि, खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस से ज्यादा चर्चा ट्रंप की मौजूदगी की रही.

सुरक्षा बढ़ी, मैच देर से शुरू हुआ

ट्रंप के स्टेडियम में आने से पहले ही सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए थे. दर्शकों की चेकिंग और प्रवेश में समय लगने के कारण एंट्री में काफी देर हो गई थी. इन सब के चलते मैच भी करीब 30 मिनट देर से शुरू हुआ. कई दर्शकों ने इस देरी पर भी नाराजगी जताई.

दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

ट्रंप ने एंट्री के दौरान हाथ हिलाकर और मुट्ठी बांधकर दर्शकों का अभिवादन किया, लेकिन इसके जवाब में स्टेडियम का माहौल दो हिस्सों में बंट गया. एक ओर कुछ लोग तालियां बजा रहे थे, तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग जोर-जोर से हूटिंग कर रहे थे. खास बात यह रही कि जब ट्रंप ट्रॉफी स्टैंड के पास खड़े होकर कैमरे की ओर हाथ हिला रहे थे, उसी समय सबसे ज्यादा ‘बू’ की आवाज सुनाई देने लगी.

पुराना नाता, लेकिन बदला माहौल

ट्रंप का यूएस ओपन से पुराना रिश्ता है. राष्ट्रपति बनने से पहले वे यहां अक्सर मैच देखने आते थे और उनके पास स्टेडियम में अपना सुइट भी हुआ करता था, लेकिन इस बार उनकी मौजूदगी ने दिखा दिया कि अमेरिका में राजनीतिक माहौल कितना बंटा हुआ है.

अल्कराज की ऐतिहासिक जीत के बावजूद सोशल मीडिया और दर्शकों की बातचीत का बड़ा हिस्सा ट्रंप के रिएक्शन पर केंद्रित रहा. इस रिएक्शन से यह साफ हो गया कि  ट्रंप अभी भी लोगों के बीच एक विवादास्पद शख्सियत बने हुए हैं.





Source link

Leave a Reply