क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? 28 सितंबर को चुनाव से पहले खुद दिया बड़ा अपडेट

क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? 28 सितंबर को चुनाव से पहले खुद दिया बड़ा अपडेट


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियम कहते हैं कि कोई व्यक्ति 70 साल की उम्र के बाद अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकता. इसी कारण रोजर बिन्नी को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा है, वो 2022 से इस पर पर बने हुए थे. अब सवाल है कि नया अध्यक्ष कौन बनेगा? इसके लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आ रहा था, कि वो नए बीसीसीआई प्रेसिडेंट चुने जा सकते हैं. अब इस वायरल दावे पर खुद सचिन तेंदुलकर की कंपनी SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने सफाई दी है.

एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्टेटमेंट में साफ कहा: हमें उन रिपोर्ट्स और अफवाहों के बारे में पता चलता है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर अगले BCCI प्रेसिडेंट हो सकते हैं. हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. हम सभी से आग्रह करना चाहते हैं कि निराधार अटकलों पर बिल्कुल विश्वास ना करें.”

यह स्टेटमेंट ऐसे समय में आया है , जब 28 सितंबर को BCCI में चुनाव होने वाले हैं. ये वही दिन होगा जब एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. इस चुनाव में प्रेसिडेंट सहित कई बड़े पदों पर नियुक्ति होनी है, जिनमें से एक पद इंडियन प्रीमियर लीग चेयरमैन का भी है.

चुनावों में विशेष रूप से 2 पद चर्चा में होंगे. पहला बीसीसीआई अध्यक्ष पद, जिसे 70 वर्षीय रोजर बिन्नी ने खाली किया है. वहीं 6 साल एडमिनिस्ट्रेशन में रहने के बाद अरुण सिंह धूमल भी कूल-ऑफ पीरियड पर जाने वाले हैं. इन 2 पदों पर नई नियुक्ति होगी, जबकि देवजीत सैकिया बीसीसीआई सचिव पद पर बने रह सकते हैं. उनके अलावा संयुक्त सचिव का पद रोहन गौंस देसाई के पास ही रह सकता है और प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

ये बाबर आजम वाली टीम नहीं है, भारत-पाक एशिया कप मैच से पहले सलमान आगा के बड़े-बड़े दावे

सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ चलीं होने वाली बहू सानिया चंडोक, सारा के साथ सीखी मध्य प्रदेश की अनूठी कला



Source link

Leave a Reply