Photos of the stampede in Karur, Tamil Nadu, Actor Vijay, TVK | तमिलनाडु- 39 जानें लेने वाली भगदड़ की 15 PHOTOS: विजय की रैली में गर्मी-उमस से बेहोश लोग भीड़ में दबे; अस्पताल में मातम पसरा

Photos of the stampede in Karur, Tamil Nadu, Actor Vijay, TVK | तमिलनाडु- 39 जानें लेने वाली भगदड़ की 15 PHOTOS: विजय की रैली में गर्मी-उमस से बेहोश लोग भीड़ में दबे; अस्पताल में मातम पसरा


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी TVK की रैली में भारी भीड़ उमड़ने से हादसा हो गया। लोग विजय को देखने के लिए दोपहर से जमा हो गए थे। रैली तय समय से 6 घंटे देरी से शुरू हुई, लेकिन लोग वहीं जुटे रहे।

गर्मी और उमस से बच्चे-महिलाएं बेहोश होने लगे, इस बीच विजय ने लोगों से 9 साल की लापता बच्ची को ढूंढने की अपील की। इसके बाद भगदड़ मच गई और 39 लोगों की मौत हो गई। 51 से ज्यादा लोग ICU में भर्ती हैं। भगदड़ की सूचना पर विजय ने अपना भाषण अधूरा छोड़ा और वहां से रवाना हो गए। 15 PHOTOS में तमिलनाडु हादसा…

रैली की भीड़ 3 तस्वीरों में

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम को रैली में एक्टर विजय को देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम को रैली में एक्टर विजय को देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

आयोजक विजय की 60 फीट लंबी प्रचार बस को 100 फीट चौड़ी भीड़ भरी सड़क पर ले गए। रैली में दूर-दूर तक लोगों की भीड़ नजर आ रही थी।

आयोजक विजय की 60 फीट लंबी प्रचार बस को 100 फीट चौड़ी भीड़ भरी सड़क पर ले गए। रैली में दूर-दूर तक लोगों की भीड़ नजर आ रही थी।

एक्टर विजय को देखने जुटे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे थे।

एक्टर विजय को देखने जुटे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे थे।

भगदड़ 4 तस्वीरों में

गर्मी और उमस बढ़ने से महिला बच्चों का दम घुटने लगा और वे बेहोश होने लगे।

गर्मी और उमस बढ़ने से महिला बच्चों का दम घुटने लगा और वे बेहोश होने लगे।

भगदड़ के कारण बेहोश और मृतकों को भीड़ से निकालकर अलग किया गया।

भगदड़ के कारण बेहोश और मृतकों को भीड़ से निकालकर अलग किया गया।

बेहोश हुए लोगों को लेकर परिजन अस्पताल के लिए रवाना हुए।

बेहोश हुए लोगों को लेकर परिजन अस्पताल के लिए रवाना हुए।

भीड़ के कारण एम्बुलेंस को निकालने में परेशानी हुई।

भीड़ के कारण एम्बुलेंस को निकालने में परेशानी हुई।

अस्पताल के हालात 4 तस्वीरों में

घायलों के अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल टीमों ने तुरंत इलाज शुरू किया

घायलों के अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल टीमों ने तुरंत इलाज शुरू किया

एक महिला अस्पताल के कॉरिडोर में ही बेहोश होने लगी उसे वहीं इलाज दिया गया।

एक महिला अस्पताल के कॉरिडोर में ही बेहोश होने लगी उसे वहीं इलाज दिया गया।

अस्पताल से घर निकल चुका स्टाफ तुरंत वापस पहुंचा और इलाज शुरू किया।

अस्पताल से घर निकल चुका स्टाफ तुरंत वापस पहुंचा और इलाज शुरू किया।

देर रात शवों को अस्पताल से बाहर लाया गया।

देर रात शवों को अस्पताल से बाहर लाया गया।

मातम की 4 तस्वीरें

करूर सरकारी अस्पताल में पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी के सामने अपने बच्चे की हालत देख बिलखती मां।

करूर सरकारी अस्पताल में पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी के सामने अपने बच्चे की हालत देख बिलखती मां।

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी करूर सरकारी अस्पताल के शवगृह में बच्चों के शव देखकर भावुक हो गए।

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी करूर सरकारी अस्पताल के शवगृह में बच्चों के शव देखकर भावुक हो गए।

करूर सरकारी अस्पताल के शवगृह के बाद अपनों की मौत पर बिलखता युवक।

करूर सरकारी अस्पताल के शवगृह के बाद अपनों की मौत पर बिलखता युवक।

करूर सरकारी अस्पताल के बाहर पति की मौत के बाद बच्चे से लिपटकर शोक मनाती महिला।

करूर सरकारी अस्पताल के बाहर पति की मौत के बाद बच्चे से लिपटकर शोक मनाती महिला।

मैप से समझें, कहा हुआ हादसा

जानें कैसे मची भगदड़

भगदड़ की वजह, 6 पॉइंट्स में

  • एक्टर विजय तय वक्त से करीब 6 घंटे की देरी से करूर पहुंचे, जिससे उन्हें देखने के लिए बहुत भारी भीड़ जमा हो गई।
  • शाम 7.45 बजे के करीब कुछ लोग विजय की बस की तरफ बढ़ने लगे, जिससे भगदड़ के हालात बन गए।
  • धक्का-मुक्की में कई लोग बेहोश हो गए। कई लोगों को गर्मी और भीड़ की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
  • भगदड़ में कई बच्चे परिवार से बिछड़ गए, कई भीड़ में दब गए, लोग उन्हें कुचलते चले गए।
  • विजय के मंच के पास बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए न पुलिस मौजूद थी, न वॉलंटियर्स। नतीजतन भीड़ बेकाबू हो गई।
  • प्रशासन को 30 हजार लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे। दोगुनी भीड़ संभालने के इंतजाम नहीं थे।

——————————-

तमिलनाडु भगदड़ की ये खबर भी पढ़ें…

तमिलनाडु- एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 38 मौतें: 58 से ज्यादा घायल; 9 साल की बच्ची के गुमने की खबर से बेकाबू हुई भीड़

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में शनिवार शाम को भगदड़ मच गई। डीजीपी जी वेंकट रमण 38 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 58 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इनमें से 45 की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply