BB 19 Neelam and Tanya mittal get angry over Malti Chahar entry | BB 19, मालती चाहर की एंट्री पर नीलम-तान्या भड़कीं: बोलीं- ग्रुप में हमारी जगह लेना चाहती है, नीलम ने कहा- मन किया दो चांटे मारूं

BB 19 Neelam and Tanya mittal get angry over Malti Chahar entry | BB 19, मालती चाहर की एंट्री पर नीलम-तान्या भड़कीं: बोलीं- ग्रुप में हमारी जगह लेना चाहती है, नीलम ने कहा- मन किया दो चांटे मारूं


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है। अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल और नीलम मालती को लेकर बातचीत करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं प्रोमो में नीलम यह भी कहती दिख रही हैं कि वह मालती को थप्पड़ मारना चाहती हैं।

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि नीलम गिरी और तान्या मित्तल गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं और मालती चाहर के बारे में बातचीत कर रही हैं। इस दौरान तान्या कहती हैं, वो मुझे हटाकर ग्रुप में घुसने की कोशिश कर रही है। इस पर नीलम जवाब देती हैं, वो तो मुझे, तुझे, सबको हटाकर अलग ही चल रही है। किसी का कुछ भी मैटर चल रहा हो, चाहे यहां 4-5 लोग बैठे हों, उसे फर्क नहीं पड़ता। वो सीधे जाकर बैठ जाती है।

फिर तान्या कहती हैं, जैसे हमें थोड़ी हिचक होती है, उसमें नहीं है। वो कहीं भी जाकर आराम से बैठ जाती है। फिर नीलम कहती हैं, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या बात कर रहा है। तू समझ, मुझे तो मन किया कि दो चांटे मारूं उसको।

इसके जवाब में तान्या कहती हैं, ये जो ग्रुप है, वो 6 हफ्तों में नहीं बना है। अभी तो सिर्फ 2-3 हफ्ते ही हुए हैं। पहले तो मैं, तू और कुनिका जी ही थे। फिर भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम कहती हैं, एक चीज फील हुई कि अगर हमारा ग्रुप टूट गया तो बहुत बुरा लगेगा।

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या ने मालती से पूछती हैं मैं अच्छी लग रही हूं बाहर कि नहीं लग रही हूं? इस पर वह जवाब देती हैं तुम हमेशा साड़ी में दिखाई देती हो लेकिन तुम्हारे सारे पुराने वीडियोज दिख रहे हैं।

तान्या ने कहा, मतलब मेरी हर चीज पर रिसर्च चल रहा है। तो मालती ने कहा, अगर तुम जो कह रही हो, वो सच नहीं है पास्ट में तो वो सब बाहर आ रहा है। फिर मॉडल ने अपने को डिफेंड किया और कहा, अब जैसे बकलावा ये वो तो वो सब तो नॉर्मली मैं करती ही हूं।

मालती बोलीं, ‘हम भी करते हैं लेकिन हम नहीं बोलते न। ये ऐसा है कि आप दुनिया के सामने कैसे आती हैं तो लोग वही कैच कर रहे हैं। उदाहरण के लिए- तू बोलती है कि तूने साड़ी पहनकर सब किया, लेकिन लोग देख रहे हैं कि तूने मिनी स्कर्ट्स पहनी है। तुमने जो भी बिजनेस किए हैं, उसके बारे में बात कर रहे हैं। क्योंकि तुम कभी बिजनेस की बातें करती नहीं हो कि तुमने क्या बिजनेस किया है। कहानियां जो तुमने बताई हैं कि बहुत स्ट्रगल किया, जब घर से बाहर नहीं निकली तो स्ट्रगल कैसे किया?’

फिर जवाब में तान्या कहती हैं, मतलब मेरा छोटा भाई जो है, वो मेरे को सपोर्ट करता था, बहुत सारी चीजें वो कर लेता था। तो क्रिकेटर की बहन ने सवाल खड़ा किया, ‘लेकिन इसमें स्ट्रगल क्या हुआ?’ इसके जवाब में तान्या ने कहा अब मैं चुप हो जाऊंगी, कुछ नहीं बोलूंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply