8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप काफी समय से सलमान खान पर कई आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सलमान ने दबंग का सारा क्रेडिट खुद ले लिया, जबकि फिल्म में उनका भी बड़ा योगदान था। अब इस मामले में पहली बार सलमान खान ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने अभिनव कश्यप पर तंज कसते हुए कहा कि क्या काम मिल रहा है भाई?
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता गेस्ट के तौर पर आए थे। इस दौरान जब वह सलमान की तारीफ करते हुए बोले, आप इतना जबरदस्त काम करते हैं, तभी सलमान उन्हें बीच में रोकते हैं और कहते हैं, काम से याद आया हमारे पास एक और डायरेक्टर है। दबंग इंसान, वो भी आजकल अभी मेरे साथ उन्होंने आमिर खान और शाहरुख खान को भी लेपेट लिया है।

मैं उनसे सिर्फ ये पूछना चाहता हूं कि पिछले वीकेंड का वार में मैंने ऐसे ही पूछा था, काम करो यार किसी को आपकी बातों में इंट्रेस्ट नहीं है। अब मैं फिर उनसे पूछना चाहता हूं कि काम मिला क्या भाई? और ऐसी हरकत करने के बार हर किसी की बुराई करोगे आप? ये जो आप नाम ले रहे हैं, ये तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे, जो इनके साथ जुड़े है, वो भी नहीं करेंगे।
सलमान ने आगे कहा, जब हमने आपको दूसरी मूवी ऑफर की तो आपने बोला नहीं करेंगे, जो तारीफों के पूल बांधे जा रहे थे, वो सभी आपने डिस्ट्रॉय कर दिया। मुझे बुरा सिर्फ एक बात का लग रहा है कि आपने अपने आप को बर्बाद कर दिया। अगर किसी परिवार के पीछे पड़ना है तो खुद के परिवार के पीछे पड़ो, अपने भाई के पीछे पड़े उससे प्यार करो, माता-पिता, बीवी अपने बच्चे से प्यार करो, इतना तो बनता ही है यार।
वो आपके बारे में चिंता करते होंगे। अगर कोई आपको राय देता है तो सोच समझ के बोला करो। मैं आपको ग्रो करते हुए देखना चाहता हूं, आप काफी टैलेंटेड हो, अच्छा लिखते हो। ये गली मत जाओ, वापस हाइवे पर आओ।
इसके बाद कॉमेडियन रवि गुप्ता ने कहा, इस एपिसोड के बाद एक और इंटरव्यू उनका आ जाएगा। जवाब में सलमान कहते हैं, आ जाएगा, ऊपर वाला ही करेगा तुम्हारे लिए और दोस्त तुम मुझे घुटनों पर लेकर आते हो ना, मैं रोज सुबह घुटने पर जाता हूं सिर्फ ऊपर वाले (भगवान) के लिए।
क्या हैं अभिनव कश्यप के आरोप
दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में द स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को गुंडा कहा था। उन्होंने कहा था, सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह सिर्फ एहसान करता है काम पर आकर। उसे एक्टिंग से ज्यादा सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है, लेकिन उसे एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह एक गुंडा है। मुझे यह बात दबंग से पहले नहीं पता थी। सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है।’