Zampa and English will not play the first ODI against India | भारत के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे जैम्पा और इंग्लिस: दूसरी बार पिता बनने वाले हैं लेग स्पिनर; कुह्नेमन और फिलिपी दोनों के रिप्लेसमेंट

Zampa and English will not play the first ODI against India | भारत के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे जैम्पा और इंग्लिस: दूसरी बार पिता बनने वाले हैं लेग स्पिनर; कुह्नेमन और फिलिपी दोनों के रिप्लेसमेंट


स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एडम जैम्पा दूसरा और तीसरी वनडे खेलते नजर आएंगे। - Dainik Bhaskar

एडम जैम्पा दूसरा और तीसरी वनडे खेलते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा और विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस भारत के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दोनों प्लेयर्स का पहले मैच से हटा लिया। उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन और विकेटकीपर जोश फिलिपी को स्क्वॉड में शामिल किया गया।

जैम्पा पिता बनने वाले हैं CA ने बताया कि जैम्पा दूसरी बार बच्चे के पिता बनने वाले हैं। इसलिए उन्होंने पैटर्निटी लीव ली है। जैम्पा की पत्नी हैरियट पाल्मर ने 2022 में बेटे को जन्म दिया था। वे दूसरी बार मां बनने वाली हैं। दोनों ने 2021 में शादी की थी।

जैम्पा ने CA से कहा कि वे बच्चे के जन्म के लिए नॉर्दर्न न्यू साउथ वेल्स में अपने घर पर ही रहना चाहते हैं। हालांकि, जैम्पा बाकी 2 वनडे के लिए वापसी कर सकते हैं। पहले वनडे में उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन लेंगे। अगर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल गई तो यह होमग्राउंड पर 3 साल में उनका पहला ही वनडे होगा।

एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए 192 वनडे विकेट ले चुके हैं।

एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए 192 वनडे विकेट ले चुके हैं।

इंग्लिस इंजरी के कारण बाहर विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस इंजरी के कारण पहले 2 वनडे नहीं खेल सकेंगे। वे पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं। उनकी जगह जोश फिलिपी विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रेगुलर विकेटकीपर एलेक्स कैरी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के कारण पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं। कैरी दूसरे वनडे से वापसी कर लेंगे।

CA ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि इंग्लिस 25 अक्टूबर को होने वाले तीसरे वनडे से वापसी कर लेंगे। वे व्हाइट बॉल टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं। वहीं कैरी बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। इंग्लिस इंजरी के कारण सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी नहीं खेल सके थे।

जोश इंग्लिस इंजरी के कारण शुरुआती 2 वनडे नहीं खेल सकेंगे।

जोश इंग्लिस इंजरी के कारण शुरुआती 2 वनडे नहीं खेल सकेंगे।

4 साल बाद वनडे खेलेंगे फिलिपी राइट हैंड विकेटकीपर बैटर जोश फिलिपी 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे खेलते नजर आएंगे। उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था, उसी सीरीज में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया था। वे टीम के लिए 12 टी-20 खेल चुके हैं, लेकिन आखिरी मुकाबला 2023 में ही खेल सके थे। वे 2 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

एडिलेड और सिडनी में बाकी 2 वनडे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। 19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में 3 वनडे होंगे। वहीं 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 5 अलग-अलग वेन्यू पर टी-20 होंगे।

ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वॉड मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिचेल ओवन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली, कैमरन ग्रीन, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क।

आखिरी 2 वनडे के लिए: जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एडम जैम्पा

पहले वनडे के लिए: जोश फिलिपी (विकेटकीपर) और मैथ्यू कुह्नेमन।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विराट कोहली दिल्ली पहुंचे, कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे

भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो बैच में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। एक बैच सुबह और एक शाम को उड़ान भरेगा। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाने के लिए भारत पहुंच गए हैं। विराट मंगलवार की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply