बांग्लादेश: ढाका में गारमेंट फैक्ट्री और केमिकल वेयरहाउस में भीषण आग, जिंदा जल गए 16 मजदूर – bangladesh dhaka garment factory chemical warehouse fire 16 dead ntc

बांग्लादेश: ढाका में गारमेंट फैक्ट्री और केमिकल वेयरहाउस में भीषण आग, जिंदा जल गए 16 मजदूर – bangladesh dhaka garment factory chemical warehouse fire 16 dead ntc


बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां की एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री और उसके पास स्थित केमिकल वेयरहाउस में आग लगने से कम से कम 16 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए.

फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के अधिकारी तल्हा बिन जसीम के अनुसार, आग केमिकल वेयरहाउस में लगी और फैक्ट्री तक फैल गई. आग सबसे पहले शाह आलम केमिकल वेयरहाउस में लगी और उसके बाद एनार फैशन गारमेंट्स फैक्ट्री तक पहुंची.

फायर सर्विस के प्रवक्ता अनवरुल इस्लाम ने बताया, “खोज अभियान के दौरान केवल गारमेंट फैक्ट्री से ही 16 शव बरामद हुए हैं. आग को फैक्ट्री से बुझा दिया गया है, लेकिन केमिकल वेयरहाउस में आग अभी भी जारी है.”

DNA टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान

फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने कहा कि शवों की स्थिति इतनी भयावह है कि उनकी पहचान फिलहाल DNA टेस्ट के माध्यम से ही संभव होगी. मृतकों के शव ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे गए हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि संभवतः सभी मृतक जहरीली गैस सांस में लेने के कारण मारे गए. चौधरी ने बताया, “हमारा अनुमान है कि आग की शुरुआत केमिकल विस्फोट से हुई, जिससे जहरीली गैस फैल गई और कई लोग तुरंत मारे गए.”

दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे थे लोग

मृतक दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच फंसे हुए थे. बिल्डिंग की छत टिन और खपरैल की बनी थी और छत का निकास दो ताले से बंद था. जहरीली गैस और अचानक लगी आग (flashover) के कारण लोग बेहोश होकर तुरंत मर गए. चौधरी ने बताया कि केमिकल वेयरहाउस में 6 से 7 प्रकार के रसायन संग्रहीत थे, और वहां अभी भी प्रवेश करना बहुत खतरनाक है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ड्रोन और लूप मॉनिटर जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

यूनुस ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने अधिकारियों से जांच कर प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता देने का निर्देश दिया. फायर सर्विस ने बताया कि आग की सूचना सुबह 11:40 बजे मिली और टीम 11:56 बजे मौके पर पहुंची. आग पर 12 फायर फाइटिंग यूनिट्स ने काबू पाने का प्रयास किया.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply