1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह का हाल ही में लंदन में एक कॉन्सर्ट हुआ था। हालांकि ये कॉन्सर्ट बीच में ही खत्म कर दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट ने बीच कॉन्सर्ट में ही पावर कट कर दिया, जिसके बाद अरिजीत सिंह को परफॉर्मेंस पूरी किए बिना ही अचानक मंच से उतरना पड़ा। इसके ठीक बाद कॉन्सर्ट में जमा हुई भीड़ को भी बाहर कर दिया गया।
हाल ही में लंदन में हुए कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा का टाइटल ट्रैक गाते नजर आए हैं। भीड़ उनके गाने का लुत्फ उठा ही रही थी कि मैनेजमेंट ने अचानक मंच की बिजली बंद कर कॉन्सर्ट रोक दिया।

वीडियो के साथ ही दावा किया जा रहा है कि लंदन में ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए रात साढ़े 10 बजे कर्फ्यू टाइम होता है। तय समय के बाद लंदन में सार्वजनिक रूप से गाने पर प्रतिबंध है। जिसके चलते मैनेजमेंट ने ये कदम उठाया है। नियमों का पालन करते हुए टीम को कॉन्सर्ट रोकना पड़ा। अरिजीत सिंह फैंस को अलविदा भी नहीं कह सके और उन्हें बिना क्लोजिंग दिए स्टेज से उतरना पड़ा। वहीं वीडियो में कुछ लोगों का ये भी दावा है कि अरिजीत सिंह देरी से मंच पर पहुंचे थे, जिसके चलते उन्हें कॉन्सर्ट खत्म करने का समय नहीं मिला।
बिजली कट किए जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई और भीड़ को वहां से अचानक निकलने को कह दिया गया। जहां कई लोग सैयारा गाने को बीच में रोके जाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग UK के स्ट्रिक्ट नियमों का इस तरह पालन किए जाने पर मैनेजमेंट की तारीफ कर रहे हैं।
अरिजीत सिंह ने तोड़ा टेलर स्विफ्ट का रिकॉर्ड
हाल ही में इंडियन सिंगर अरिजीत सिंह इंटरनेशनल स्टार और पॉप आइकॉन टेलर स्विफ्ट को पीछे करते हुए स्पॉटिफाई पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सिंगर बन चुके हैं। उनके स्पॉटिफाई पर 151 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि 139 मिलियन फॉलोवर्स के साथ टेलर स्विफ्ट अब दूसरे नंबर पर आ चुकी हैं।