आज एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला जाएगा. ये ग्रुप बी का मुकाबला है. लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश का ये इस टूर्नामेंट का पहला मैच है जबकि हांगकांग को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने हराया था. हालांकि उस मैच में बाबर हयात ने संघर्ष किया और सबसे अधिक 39 रन बनाए. इस पारी से उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा था. आज वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं.
एशिया कप 2025 के पहले मैच में जहां हांगकांग के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, टीम में शामिल अनुभवी बल्लेबाज बाबर हयात ने 43 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 3 छक्के जड़े थे. आज उनकी टीम का सामना बांग्लादेश के साथ है. ये मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे (भारतीय समयनुसार) से खेला जाएगा. वह सिर्फ 8 रन बनाते हैं तो विराट कोहली के बाद एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- विराट कोहली (भारत) – 429 रन
- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 281 रन
- बाबर हयात (हांगकांग)- 274 रन
- रोहित शर्मा (भारत) – 271 रन
- इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) – 197 रन
बाबर हयात को चाहिए सिर्फ 8 रन
बाबर ने एशिया कप टी20 में 6 पारियों में 274 रन बनाए हैं, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. पिछले मैच में ही वह रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर आए हैं. अब उन्हें सिर्फ 8 रन और चाहिए, ऐसा करते ही वह लिस्ट में मोहम्मद रिजवान से भी आगे निकल जाएंगे और दूसरे स्थान पर आ जाएंगे. 6 पारियों में रिजवान ने 281 रन बनाए हैं.
लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक भी शामिल है. बाबर हयात विराट कोहली से बहुत पीछे हैं, इसलिए उनका रिकॉर्ड तोड़ना तो लगभग नामुमकिन ही है.
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.