जीवन में शांति के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स

जीवन में शांति के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स



वास्तु में दिशाओं का बड़ा महत्व है। हम भवन, दुकान या ऑफिस सजाते वक्त कई बार छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते हैं। इस वजह से हमारे घर-परिवार की सुख-शांति छिन जाती है और इसी परेशानी से निजात पाने हेतु ये 5 टिप्स आपके लिए बहुउपयोगी साबित होंगे। आप भी आजमाएं

मुख्य द्वार है अशुभ तो क्या करें :
उपाय- यदि दुकान का मुख्य द्वार अशुभ है या दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में है तो ‘यमकीलक यंत्र’ का पूजन करके स्थापना करें।

कैसे बनाएं रखें घर की शांति :
शयनकक्ष में झाडू न रखें। तेल का कनस्तर, अंगीठी आदि न रखें। व्यर्थ की चिंता बनी रहेगी। उपाय- यदि कष्ट हो रहा है तो तकिए के नीचे लाल चंदन रख कर सोएं।

अगर दुकान/काम में न लगे मन :
उपाय- दुकान में मन नहीं लगता हो तो श्वेत गणपति की मूर्ति विधिवत पूजा करके मुख्य द्वार के आगे और पीछे स्थापित करना चाहिए।

दुकान में होती है चोरी, तो करें ये उपाय :
उपाय- यदि दुकान में चोरी होती है तो दुकान की चौखट के पास पूजा करके मंगल यंत्र स्थापित करें।

अगर सरकारी कर्मचारी से परेशान है :
उपाय- यदि सरकारी कर्मचारी द्वारा परेशान हैं तो सूर्य यंत्र की विधिवत पूजा करके दुकान में स्थापना करें।



Source link

Leave a Reply