T20 World Cup 2026 Qualified Teams Update; Nepal Oman | Cricket News | नेपाल-ओमान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया: दोनों टीमें तीसरी बार हिस्सा लेंगी, अब सिर्फ 1 टीम की जगह बाकी

T20 World Cup 2026 Qualified Teams Update; Nepal Oman | Cricket News | नेपाल-ओमान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया: दोनों टीमें तीसरी बार हिस्सा लेंगी, अब सिर्फ 1 टीम की जगह बाकी


स्पोर्ट्स डेस्क40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम और ओमान क्रिकेट टीम ने क्वालिफाई किया है। मस्कट में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के सुपर-6 स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के बाद इन दोनों टीमों ने क्वालिफाई किया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक 19 टीमों ने क्वालिफाई किया है और अब सिर्फ 1 टीम की जगह बाकी है।

तीसरी बार क्वालिफाई किया इससे पहले 2024 में हुए वर्ल्ड कप में नेपाल और ओमान दोनों ने पहले दौर में जगह बनाई थी। 2016 और 2024 के बाद ओमान तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ नेपाल की टीम ने भी 2014 और 2024 के बाद तीसरी बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।

20 टीमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। मेजबानी के कारण भारत और श्रीलंका को डायरेक्ट एंट्री मिली। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय करने के कारण क्वालिफाई कर लिया। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों ने रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई।

अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा ने जगह बना ली। वहीं यूरोप क्वालिफायर से इटली और नीदरलैंड को एंट्री मिल गई। पिछली बार हिस्सा रही स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी। अब अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई कर लिया। नेपाल और ओमान को एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से एंट्री मिली। अब सिर्फ 1 टीम की जगह बाकी है।

भारत डिफेंडिंग चैंपियन ICC का टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तब पाकिस्तान को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता था। 2010 से टूर्नामेंट हर 2 साल में आयोजित किया जा रहा है। 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर टाइटल अपने नाम किया था।

टीम इंडिया के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 खिताब जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार टूर्नामेंट जीता है। टॉप टीमों में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका अब तक टाइटल नहीं जीत सकीं।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वर्ल्ड कप में आज AUS vs BAN:ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीनों मैच जीते

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश आमने-सामने होंगी। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होना है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी लय बनाए रखने का मौका है, वहीं बांग्लादेश की नजर किसी बड़े उलटफेर पर होगी।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply