IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में देखने लायक 5 सबसे बड़े ‘बैटल’, बुमराह को तहस नहस कर सकता है ये खूंखार बल्लेबाज

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में देखने लायक 5 सबसे बड़े ‘बैटल’, बुमराह को तहस नहस कर सकता है ये खूंखार बल्लेबाज


एक तरफ भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द (India vs Pakistan Match Cancel) करने की मांग ने जोर पकड़ा है. एशिया कप के इस ‘महामुकाबले’ में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं, जो 14 सितंबर को दुबई इंटर नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान, दोनों एशिया कप 2025 में एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं और अगले मैच का विजेता सुपर-4 चरण में अपनी जगह पक्की कर सकता है. 

शुभमन गिल बनाम शाहीन अफरीदी

शुभमन गिल ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन पाक टीम के खिलाफ उन्होंने 4 वनडे मैच खेले हैं. इनमें 2 बार उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया है. शाहीन शुरुआत में घातक इन-स्विंग गेंदबाजी से दायें हाथ के बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हैं. एक तरफ गिल टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दिलाना चाहेंगे. वहीं गिल की हालिया फॉर्म लाजवाब रही है, इसलिए अगर शाहीन उन्हें आउट कर पाए तो ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.

अभिषेक शर्मा बनाम मोहम्मद नवाज

अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में तूफानी बैटिंग को अपना ट्रेडमार्क बना लिया है. मगर स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज उनकी कड़ी परीक्षा ले सकते हैं, जो अक्सर पावरप्ले ओवरों में गेंदबाजी करते नजर आते हैं. एक तरफ नवाज स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं, वहीं अभिषेक हवाई शॉट लगाने में विश्वास रखते हैं. ऐसे में उनकी टक्कर रोमांचक सिद्ध हो सकती है.

कुलदीप यादव बनाम फखर जमान

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कुलदीप यादव शायद दुनिया के सबसे घातक स्पिन गेंदबाज सिद्ध होते आए हैं. यूएई के खिलाफ भी उन्होंने हर्षित कौशिक और हैदर अली को अपने सामने टिकने नहीं दिया था. दूसरी ओर फखर जमान मूवमेंट करते हुए स्पिन गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. फखर पारी को बिल्ड करना अच्छे से जानते हैं, लेकिन कुलदीप मिडिल ओवरों में पार्टनरशिप तोड़ने में महारत रखते हैं.

सूर्यकुमार यादव बनाम सुफियां मुकीम

सूर्यकुमार यादव की 360 डिग्री बैटिंग और सुफियां मुकीम की रिस्ट स्पिन गेंदबाजी की टक्कर दिलचस्प हो सकती है. मुकीम की चतुराई भरी गुगली गेंद और फ्लाइटेड गेंद अक्सर बल्लेबाजों को चकमा दे जाती हैं. मगर सूर्यकुमार यादव भी स्वीप और रिवर्स शॉट्स खेलकर स्पिनरों की लय बिगाड़ने में महारत रखते हैं.

जसप्रीत बुमराह vs सैम अय्यूब

पाकिस्तान के सुपरस्टार प्लेयर सैम अय्यूब आक्रामकता के साथ खेलते हैं, लेकिन उन्हें जसप्रीत बुमराह को सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता है. अय्यूब पावरप्ले के भीतर गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते हैं, लेकिन बुमराह की सटीक गेंदबाजी उन्हें इस बैटल में जीत दिला सकती है.

यह भी पढ़ें:

कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में दिए 70, देखें टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन देने वाले 5 गेंदबाज कौन?



Source link

Leave a Reply