इंडिया टूर के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और वनडे टीम घोषित, कप्तान टेंबा बावुमा की 4 महीने बाद वापसी

इंडिया टूर के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और वनडे टीम घोषित, कप्तान टेंबा बावुमा की 4 महीने बाद वापसी



IND A vs SA A Test And ODI Series: भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इन दोनों सीरीज के लिए ही साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका का ये दौरा 30 अक्टूबर से शुरू होगा.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम

मार्केस एकरमैन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन और कोडी यूसुफ.

ODI सीरीज के लिए टीम

मार्केस एकरमैन, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, डेलानो पोटगिएटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ और कोडी यूसुफ.

यह खबर अपडेट हो रही है…

यह भी पढ़ें

एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन का अभिषेक शर्मा को मिला इनाम, कुलदीप को पछाड़कर जीता ICC का स्पेशल अवॉर्ड



Source link

Leave a Reply