स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 18वां लीग स्टेज मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस हर मुकाबले की तरह दोपहर 2.30 बजे होना है।
साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को आखिरी ओवर में हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका का पिछला मैच खराब मौसम की वजह से रद्द रहा। श्रीलंका अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। टीम के 2 मैच रद्द रहे हैं, टीम 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।
मई में हुआ था दोनों का सामना साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक 25 विमेंस वनडे खेले गए। इसमें साउथ अफ्रीका ने 16 और श्रीलंका ने 6 मुकाबले जीते। जबकि 3 मैच का नतीजा नहीं निकल सका। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 2000 से 2017 के बीच 6 बार सामना हुआ। इसमें 4 बार साउथ अफ्रीका और 2 बार श्रीलंका जीती।
दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला इसी साल मई में ही एक ट्राई नेशन सीरीज के दौरान खेला गया था। इसमें साउथ अफ्रीका ने कोलंबो के मैदान पर 316 रन का टारगेट डिफेंड करते हुए श्रीलंका को 76 रन से हराया था।

क्लार्क-मलाबा फॉर्म में साउथ अफ्रीका की टीम से नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायोन, नोन्कुलुलेको मलाबा और मारिजान कैप शानदार फॉर्म में हैं। क्लार्क की टॉप स्कोरर और मलाबा टॉप विकेट टेकर हैं। ऐसे में आज भी इन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें रहेंगी।

अटापट्टू-राणावीरा से उम्मीदें श्रीलंका की टीम में चमारी अटापट्टू और इनोका राणावीरा अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं। दोनों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंकाई गेंदबाजों को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को शुरुआती झटके देने होंगे, तभी वे मुकाबले में बने रह पाएंगी।

पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप के 7 मैच खेले गए हैं। इसमें से तीन का तो बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल सका। बाकी 4 में से 3 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम तो जीत मिली। यहां अब तक 27 विमेंस वनडे खेले गए हैं। 15 मैचों में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 2 मैच बेनतीजा रहें।
बारिश बन सकती है विलन कोलंबो में आज का मौसम ठीक नहीं रहेगा। बारिश के 91% चांस हैं। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। यहां के पिछले मुकाबले बारिश के कारण रद्द रहे थे। ऐसे में आज भी बारिश विलन बन सकती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 साउथ अफ्रीका: लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, एनिरी डेरेकसन, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नदिन डी क्लर्क, तुमी सेखुखुने, मसाबाता क्लास और नोन्कुलुलेको मलाबा।
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), माल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, पियूमि वाथसाला बादल्गे और इनोका राणावीरा।