गजनवी लुटेरा तो ‘गजनवी मिसाइल’ क्यों? पाक का दोहरे चरित्र बेनकाब
पाकिस्तान के दोहरेपन को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है, जहाँ एक ओर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ महमूद गजनवी को लुटेरा बताते हैं, वहीं दूसरी ओर देश की सेना ‘गजनवी’ नाम की मिसाइल पर गर्व करती है.