Shreyas Iyer Spine Surgery; Paralysis | BCCI Central Contract | श्रेयस अय्यर बोले- एक पैर से पैरालाइज हो गया था: किस दर्द से गुजरा, कोई नहीं समझ सकता; 2 साल पहले कराई थी स्पाइन सर्जरी

Shreyas Iyer Spine Surgery; Paralysis | BCCI Central Contract | श्रेयस अय्यर बोले- एक पैर से पैरालाइज हो गया था: किस दर्द से गुजरा, कोई नहीं समझ सकता; 2 साल पहले कराई थी स्पाइन सर्जरी


स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। - Dainik Bhaskar

श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने हाल ही में GQ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी चोट के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘जब मेरी स्पाइन सर्जरी हुई थी तो मेरा एक पैर पैरालाइज हो गया था।’

अय्यर की दो साल पहले 2023 में इंग्लैंड के एक अस्पताल में स्पाइन की सर्जरी हुई थी। इस वजह से वे IPL 2023 सीजन में भी शामिल नहीं हो सके थे। इस चोट के कारण अय्यर लंबे समय तक मैदान से दूर रहे और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी मैदान पर नहीं उतरे थे, जिसके कारण BCCI से उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया। हालांकि उन्हें इस साल के कॉन्ट्रैक्ट में वापस जगह मिल गई है।

अय्यर ने अपनी चोट पर कहा,

QuoteImage

कोई नहीं समझ सकता कि मैं किस दर्द से गुजरा हूं। मैं एक पैर से पूरी तरह से पैरालाइज हो गया था। ये स्पाइन इंजरी के कारण हुआ था। वो दर्द बहुत ही भयानक था।

QuoteImage

अय्यर के मुताबिक, ‘आप पीठ में रॉड डालकर भी काम चला सकते हैं, लेकिन मेरे साथ दिक्कत ये थी कि नस टूट गई थी, जो वाकई बहुत खतरनाक है। दर्द बहुत भयानक था जो मेरे पैर के अंगूठे तक पहुंच रहा था। यह बहुत डरावना था।’

अय्यर ने 2017 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू मिडिल-ऑर्डर बैटर अय्यर का इंटरनेशनल डेब्यू नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच से हुआ था। इसके बाद उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी जगह बनाई। उन्होंने 70 वनडे मैचों में 2845 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में 51 मैचों में 1104 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों में उन्होंने 811 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

इंडिया-ए की कप्तानी करेंगे अय्यर श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। पहला मैच 16 से 19 सितंबर तक और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक होगा। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे चार दिवसीय मैच में टीम से जुड़ेंगे। दोनों चार दिवसीय मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एशिया कप में शामिल नहीं किया गया अय्यर को UAE में खेले जा रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रेयस हाल ही में बेंगलुरु में खत्म हुए दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन से खेल रहे थे।

अय्यर ने 2023 में KKR को जिताया था खिताब अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2023 में खिताब जीता था। वहीं, उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे RCB से हार मिली थी।

————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

क्या संजू सैमसन को मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका:एशिया कप में आज भारत का पहला मैच UAE से

एक महीना पांच दिन के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज एक्शन में होगी। भारत ने 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इस बार फॉर्मेट टी-20 का है और मंच है एशिया कप। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला दुबई में UAE से होगा। मैच भारतीय टाइमिंग के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply