एशिया कप इतिहास में भारत और श्रीलंका का दबदबा रहा है, जिन्होंने क्रमशः 8 और 6 बार ट्रॉफी जीती है. अब तक 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है, जिनमें से सिर्फ 2 बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया है और बाकी मौकों पर उसमें वनडे मैच खेले गए थे. अब 2025 एशिया कप भी (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यहां देखिए टी20 एशिया कप में रनों के अंतर से आई 10 सबसे बड़ी जीत की लिस्ट.
टी20 एशिया कप में रनों की 10 सबसे बड़ी जीत
टी20 एशिया कप में रनों की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम नहीं है. पाकिस्तान ने 2022 में हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों के अंतर से हराया था, जो टी20 एशिया कप इतिहास में रनों की सबसे बड़ी जीत है. दूसरा स्थान भारत के पास है, जिसने 2022 में अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया था. भारत और पाकिस्तान ही ऐसी दो टीम हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप में 100 रनों से ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की है.
तीसरे स्थान पर UAE है, जिसने 2016 में ओमान को 73 रनों से हराया था. अफगानिस्तान ने 66 रन और बांग्लादेश ने 51 रनों की जीत दर्ज की हुई है.
- 155 रन – पाकिस्तान (बनाम हॉन्ग कॉन्ग)
- 101 रन – भारत (बनाम अफगानिस्तान)
- 71 रन – यूएई (बनाम ओमान)
- 66 रन – अफगानिस्तान (बनाम हॉन्ग कॉन्ग)
- 51 रन – बांग्लादेश (बनाम यूएई)
- 45 रन – भारत (बनाम बांग्लादेश)
- 40 रन – भारत (बनाम हॉन्ग कॉन्ग)
- 23 रन – बांग्लादेश (बनाम श्रीलंका)
- 23 रन – श्रीलंका (बनाम पाकिस्तान)
- 16 रन – यूएई (बनाम अफगानिस्तान)
ODI एशिया कप में किसके नाम सबसे बड़ी जीत
ODI फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है. टीम इंडिया ने 2008 में हॉन्ग कॉन्ग को 256 रनों के अंतर से हराया था. भारत अकेला ऐसा देश है, जिसने एशिया कप इतिहास में 250 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से किसी टीम को हराया है.
यह भी पढ़ें:
सारा तेंदुलकर या सानिया चंडोक, कौन है ज्यादा खूबसूरत? देखें दोनों की दिलकश तस्वीरें