‘Dangal’ actress Zaira Wasim gets married | ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह: इंस्टाग्राम पर शेयर की शौहर के साथ शादी की तस्वीरें, लिखा- कुबूल है

‘Dangal’ actress Zaira Wasim gets married | ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह: इंस्टाग्राम पर शेयर की शौहर के साथ शादी की तस्वीरें, लिखा- कुबूल है


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाने वाली जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है।

शुक्रवार शाम को उन्होंने अपनी निकाह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

जायरा ने दो फोटो शेयर कीं, जिनमें उनकी शादी के खास पल नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वो निकाहनामा साइन करती दिख रही हैं। उनके हाथों में मेहंदी लगी है और उन्होंने हरे रंग की एमरॉल्ड रिंग पहनी हैं। इस फोटो में वो निकाहनामा के कागज पर साइन कर रही हैं।

दूसरी तस्वीर में जायरा अपने पति के साथ आसमान की तरफ देखते हुए नजर आ रही हैं। उनके सिर पर गहरे लाल रंग का दुपट्टा है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई है। वहीं उनके पति क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग स्टोल में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अपनी पोस्ट में जायरा ने अपने शौहर न चेहरा दिखाया या न नाम बताया।

जायरा ने कैप्शन में सिर्फ तीन शब्द लिखे – “कुबूल है x3।”

फिल्म छोड़कर लाइमलाइट से दूर हुईं जायरा

जायरा वसीम को सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्म दंगल (2016) से पहचान मिली थी। उन्हें पहलवान गीता फोगाट के बचपन के रोल के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस मिला था। इसके बाद वो सीक्रेट सुपरस्टार (2017) में नजर आईं। इस फिल्म से उन्हें खूब सराहना मिली।

हालांकि 2019 में उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा था कि एक्टिंग उनके ईमान और धर्म से टकराती है। अपने नोट में उन्होंने लिखा था, “इस फील्ड ने मुझे प्यार और पहचान दी, लेकिन इसने मुझे धीरे-धीरे मेरे ईमान से दूर कर दिया।”

इसके बाद से वो फिल्मों और पब्लिक लाइफ से दूर रहीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सिर्फ अपने धर्म और अध्यात्म से जुड़ी बातें शेयर कीं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply