Punjabi singer rajvir jawanda death resham anmol reveals truth | सिंगर जवंदा की मौत पर गायक रेशम अनमोल का खुलासा: बोले-राइडर और गो-प्रो की बातें सिर्फ TRP, सांड के टकराने से ही हादसा – Ludhiana News

Punjabi singer rajvir jawanda death resham anmol reveals truth | सिंगर जवंदा की मौत पर गायक रेशम अनमोल का खुलासा: बोले-राइडर और गो-प्रो की बातें सिर्फ TRP, सांड के टकराने से ही हादसा – Ludhiana News



हिमाचल में हादसे में गई थी जवंदा की जान। (फाइल फोटो)

पंजाब सिंगर राजवीर जवंदा 27 सितंबर को बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। जहां पिंजौर के पास 2 सांडों की लड़ाई से बचने की कोशिश में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह 11 दिन मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे। 12वें दिन उन्होंने 35 साल की उम्र में

.

उनके साथ उनके चार अन्य राइडर दोस्त भी थे। सवाल उठ रहे थे कि जवंदा के साथी दोस्त अभी तक सामने नहीं आए। वहीं राइडरों का गो-प्रो कैमरा हर समय राइडिंग दौरान चलता है तो अभी तक हादसे की वीडियो कोई सामने नहीं आई। इन सभी सवालों का खुलासा दैनिक भास्कर के साथ बातचीत दौरान सिंगर रेशम अनमोल ने किया।

सिंगर रेशम अनमोल ने किए खुलासे

सवालः रेशम जवंदा का जब एक्सीडेंट हुआ उसके बाद की पूरी कहानी है क्या?

जवाब: कुछ नहीं बस, आराम के साथ राजवीर और उसके दोस्त पहाडों की तरफ जा रहे थे। बेसहारा पशु उनके आगे आ गए। जिस कारण उनका एक्सीडेंट हो गया। लोकल अस्पताल नजदीक था, लेकिन वहां से कोई अच्छा स्पोर्ट नहीं मिला।

उसके बाद पंचकुला के किसी अस्पताल में लेकर गए फिर मोहाली फोर्टिस अस्पताल लाया गया। राजवीर की वहां कोई बढ़िया रिकवरी नहीं हुई। दिमाग डैमेज हो गया था जिस कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

सवालः राजवीर के साथ चार अन्य राइडर भी थे, ये राइडर किस शहर के हैं या राजवीर के साथ के ही म्यूजिकल ग्रुप से हैं?

जवाब: राइडरों की बातें अब हो रही हैं। गो-प्रो कैमरे की बात अब सोशल मीडिया पर की जा रही है। ये सभी टीआरपी लेने के लिए की जा रही है। बाइक पर जो कैमरा लगा होता है उसका इस्तेमाल तभी किया जाता है जब कोई ब्लॉग शूट करना हो या कोई बढ़िया व्यू शूट करना हो। पहले ये कैमरा ऑफ ही होता। राजवीर और उसके साथी काफी स्लो चल रहे थे।

बेसहारा पशुओं के कारण ही एक्सीडेंट हुआ है। साथ वाले लड़के उसे उठाकर मदद के लिए अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए। बाकी सभी गलत बातें है जो निगेटिविटी फैलाई जा रही है।

सवालः जो राइडर साथ में थे क्या वह कोई बाहरी राइडर थे या राजवी के साथ के राइडर थे?

जवाबः राजवीर के साथ के ही लड़के उसके साथ थे। वही उसे उठाकर लेकर गए हैं। वो सभी लड़के खुद अभी तक सदमे में हैं। वह लड़के छिप-छिप कर रो रहे है। बाकी ये सभी नेगेटिव बातें है। इस तरह की कोई और बात नहीं है। मैं 10 दिन से साथ ही था।

सवालः राजवीर जवंदा के जो शो बुक किए थे उनका अब क्या बनेगा?

जवाबः राजवीर जवंदा के जो शो थे, उन्हें मिलजुलकर सभी कलाकार पूरा करेंगे। जिस तारिख को जो कलाकार फ्री होगा वह शो करेगा। ज्यादातर सभी की तारीखें बुक हैं, लेकिन हम फ्री तारीखों पर शो जरूर करेंगे।

सवालः एक गायक के लिए बहुत मुश्किल होता है कि दोस्त की मौत हो जाना है दूसरी तरफ मंच पर गीत गाने और नाचना?

जवाबः कामकाज भी चलते रहते हैं। टूटे दिल के साथ मंच पर गाना भी पड़ता है। काम भी करने जरूरी है और अब भगवान ने इस तरह का दुख भी दे दिया है। कोशिश कर रहे हैं कि परिवार को हौसला दें।



Source link

Leave a Reply