रात को कपड़े बाहर नहीं सुखाना चाहिए। रात की नकारात्मक उर्जा कपड़ों को बाहर सुखाने से उसमें प्रविष्ट कर जाती है उन वस्तुओं को जब हम सुबह पहनते हैं तो उस ऊर्जा का प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है जो कि स्वास्थ्य और प्रगति में बाधक सिद्ध होती है।
स्नानघर तथा रसोई स्नान घर में गीले कपड़ों से तथा रसोई घर में झूठे बर्तनों या सब्जियों के छिलकों आदि से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है इसलिए स्नानघर का दरवाजा अधिकतर बंद रखना चाहिए तथा रसोई में जालीदार दरवाजा लगवा कर उसे बंद रखना चाहिए यदि इन दोनों स्थानों में देहली डोर सील लगाई हुई होगी तो नकारात्मक उर्जा बाहर नहीं आएगी और उसका विपरीत प्रभाव परिवार के स्वास्थ्य उन्नति पर नहीं पड़ेगा और इन स्थानों में पैदा होने वाले कीटाणु बाकी घर में नहीं खेलेंगे।