इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस 2:30 बजे होगा,जबकि दोपहर 3:00 बजे से मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। इसे जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल की नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच जाएगी। दोनों टीमें अब तक अजेय रही हैं। इन दोनों टीम ने अभी तक चार मैच जीते हैं जबकि दोनों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले से पहले लगातार 2 दिन प्रैक्टिस की है। उनकी सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली ने पिछली दो पारियों में शतक लगाए थे, लेकिन वे पिंडली में हल्की चोट के कारण बाहर हैं। उनकी जगह पर ताहलिया मैक्ग्रा कप्तानी करेंगी।
4 पॉइंट्स में मैच प्रीव्यू
1. हेड-टु-हेड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 89 महिला वनडे खेले जा चुके हैं। इनमें से 61 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। जबकि इंग्लैंड ने 24 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा और 3 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

2. टॉप प्लेयर्स
फोएबे लिचफील्ड पर टीम को अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड अच्छे फॉर्म में चल रही है। हीली चोट की वजह से इस मैच से बाहर हैं। वहीं, फोएबे ने 4 मैचों में 109.14 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक अर्धशतक आए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के पास कई स्पिनर हैं, लेकिन लिचफील्ड स्वीप और रिवर्स स्वीप की माहिर खिलाड़ी हैं। एनाबेल सदरलैंड लगभग हर मैच में विकेट निकाल रही हैं। वे पिछले 4 मैचों में 12 विकेट ले चुकी हैं।

हीथर नाइट से इंग्लैंड को उम्मीद इंग्लैंड की ओर से हीथर नाइट ने 5 मैचों में 235 रन बनाए हैं। वे 88.34 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही हैं। उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 4 मैचों में 3.27 की इकोनॉमी से 10 विकेट झटके हैं।

3. मौसम और पिच रिपोर्ट
इंदौर में आज हल्की बारिश के आसार मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि यह रुक-रुक कर होगी और मैच पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद आसमान साफ रहेगा और हल्की ठंडी हवा चलने लगेगी। शाम होते-होते तापमान घटकर 24 से 25 डिग्री तक आ जाएगा। रात में मौसम और ठंडा होगा, तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है। हल्की धुंध भी देखने को मिल सकता है।
बैटर्स को मदद करेगी होलकर की पिच इस मैच के लिए काली मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल होगा, जो बल्लेबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है। यह वही पिच है जो भारत-इंग्लैंड मैच के ठीक बगल में है।
4. पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: जॉर्जिया वॉल, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनेबल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एलेना किंग, मेगन शुट, डार्सी ब्राउन
इंग्लैंड महिला टीम: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लैम्ब, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल