9 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हाल ही में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच कैप्टेंसी टास्क के बाद जोरदार झगड़ा हो गया। इसके बाद अमाल ने फरहाना और उनकी मां पर आपत्तिजनक कमेंट्स किए, जिनके लिए वीकेंड के वार में उन्हें सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई। इसी बीच अमाल की आंटी का एक इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्होंने फरहाना भट्ट को टेररिस्ट कहा। अब फरहाना के भाई भास्कर भट्ट ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की है।
एक इंटरव्यू में अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने फरहाना पर कहा था, ‘शैतान, टेररिस्ट, सॉरी, मैं ये कहना नहीं चाहती, लेकिन वो जो होते हैं न राक्षस लोग, जो लोगों का खून पीने के बाद हंसते हैं, ये वही है।’
अमाल की आंटी के आपत्तिजनक बयान पर फरहाना के भाई भास्कर भट्ट ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अमाल की कोई सो कॉल्ड रिलेटिव हैं, मुझे नहीं पता वो उनकी आंटी हैं या नहीं। मुझे लगता है कि उन्होंने जो टेररिस्ट शब्द कहा है, उन्हें उसका मतलब भी नहीं पता है। ये बहुत गलत है। मुझे लगता है कि अगर आप बाहर किसी को रिप्रेजेंट कर रहे हैं, तो आपको इस तरह के शब्द किसी के लिए यूज नहीं करना चाहिए।’
आगे उन्होंने कहा, ‘आप अपनी फैमिली का सपोर्ट कर रहे हैं तो ये ठीक है (अगर आप हैं तो), लेकिन ये शब्द गलत है। मुझे लगता है कि उन मैडम को इन शब्दों को मतलब नहीं पता कि टेररिस्ट क्या होता है। वो जो पब्लिकली बयान दे रही हैं, उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए।’
कैप्टेंसी टास्क में अमाल ने फेंकी थी फरहाना की प्लेट
बीते हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में जमकर झगड़े हुए। दरअसल, सभी घरवालों के घर से चिट्ठियां आई थीं। टास्क के मुताबिक, अगर कोई कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की चिट्ठी ढूंढकर उसे फाड़ता, तो वो कैप्टेंसी का दावेदार बन जाता। टास्क में सभी ने एक-दूसरे को उनके घरों से आईं चिट्ठियां दीं, लेकिन फरहाना ने नीलम की चिट्ठी फाड़ दी। उनके इस कदम से पूरे घरवाले उनके खिलाफ हो गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि अमाल ने टेबल पर खाना खा रहीं फरहाना की प्लेट छीनकर तोड़ दी।
इसके बाद अमाल ने फरहाना और उनकी मां को बी-ग्रेड कह दिया। अमाल के इस आपत्तिजनक बयान पर फरहाना के भाई भास्कर भट्ट ने कहा- ‘देखिए जब आप बिग बॉस के शो पर होते हैं, तो कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई होना एकदम नॉर्मल है। अमाल ने जो कुछ भी कहा है, वो गलत है। आपस में आप अगर एक दूसर को कुछ कहते हैं, तो वो चीजें कई बार एकसेप्ट कर ली जाती हैं। लेकिन आप जब फैमिली पर जाते हैं, जो लोग उस गेम में भी इन्वॉल्व नहीं हैं, तो यह काफी गलत चीज है। वीकेंड में अमाल के फादर आए थे, उन्होंने सॉरी बोला, बहुत सारी चीजें करीं। लेकिन कहीं न कहीं उसके बाद फिर ये चीज एक और बार रिपीट हुई है। बिग बॉस के घर पर अमाल के कुछ शब्द म्यूट थे, मुझे पता नहीं है क्या उन्होंने कहा है। लेकिन अगर उनको अभी इस चीज पर कंट्रोल नहीं है, इसका मतलब कहीं न कहीं कुछ तो प्रॉब्लम है।’
आगे भास्कर भट्ट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अमाल पब्लिक फिगर है, उनको बचना चाहिए इस तरह की चीजें कहने से, किसी के लिए भी। लोग उन्हें आईडियलाइज करते हैं, लोग उन्हें फॉलो करते हैं, तो उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि इस तरह की बातें नहीं कहनी चाहिए। खासकर फैमिली के बारे में।’