एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान पहले खेलते हुए 188 रन बना डाले हैं. सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 73 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर खराब शुरुआत के बावजूद 180 के पार पहुंचाया. उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई भी चमके, जिन्होंने मात्र 21 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी खेली. हॉन्ग कॉन्ग को एशिया कप में अपना पहला मैच जीतने के लिए 189 रनों का टारगेट मिला है.
खराब शुरुआत के बाद संभला अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जिसने महज 26 रन के स्कोर तक दो बहुमूल्य विकेट गंवा दिए थे. सेदिकुल्लाह अटल एक छोर से डटे रहे, जिन्होंने मोहम्मद नबी के साथ मिलकर 51 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की. 95 रन तक आते-आते अफगान टीम के चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे.
उमरजई का तूफानी अर्धशतक
13 ओवरों में अफगानिस्तान ने 95 रन बनाए थे, लेकिन अगले 7 ओवरों में टीम ने 93 रन ठोक दिए. इसका काफी श्रेय अजमतुल्लाह उमरजई की ताबड़तोड़ बैटिंग को जाता है. उन्होंने 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और पारी में 21 गेंद खेलकर 53 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए.
उन्हीं की तूफानी बैटिंग का नतीजा था कि अफगानिस्तान टीम ने अंतिम 4 ओवरों में 69 रन ठोक दिए थे. इस बीच अतीक इकबाल के एक ही ओवर में अफगान टीम ने 25 रन बटोरे. 19वें ओवर में आयुष शुक्ला गेंदबाजी करने आए, तो ओ 3 छक्के और एक चौका समेत 24 रन लुटा बैठे.
यह भी एक गौर करने वाली बात रही कि हॉन्ग कॉन्ग ने इस मैच में कुल 5 कैच छोड़े. अगर ऐसा ना होता तो वो अफगानिस्तान को छोटे स्कोर पर रोक सकती थी. वहीं अफगान टीम एक बार फिर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करती दिखी. हॉन्ग कॉन्ग के तेज गेंदबाज महंगे साबित हुए, लेकिन स्पिन गेंदबाजों में से किसी ने भी 8 से ज्यादा इकॉनमी रेट से ज्यादा रन नहीं दिए.
यह भी पढ़ें: