Satwik-Chirag | Denmark Open 2025 Badminton Match Update | सात्विक-चिराग डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे: जापानी जोड़ी से मुकाबला आज; लक्ष्य सेन का क्वार्टर फाइनल में सफर समाप्त

Satwik-Chirag | Denmark Open 2025 Badminton Match Update | सात्विक-चिराग डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे: जापानी जोड़ी से मुकाबला आज; लक्ष्य सेन का क्वार्टर फाइनल में सफर समाप्त


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार (17 अक्टूबर, 2025) को डेनमार्क ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ओडेंसे के जायस्क बैंक एरेना में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया की जोड़ी मुहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत को 65 मिनट में 21-15, 18-21, 21-16 से हराया।

मैच में सात्विक-चिराग ने पहला गेम 17-16 के स्कोर से चार लगातार अंक लेकर 21-15 से जीता। दूसरा गेम कड़ा रहा, जहां इंडोनेशियाई जोड़ी ने 10-4 की बढ़त गंवाने के बाद 17-17 की बराबरी की और गेम 21-18 से जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में सात्विक-चिराग ने शुरुआती बराबरी के बाद तेजी से नियंत्रण हासिल किया और लगातार दबाव बनाए रखते हुए जीत सुनिश्चित की।

सेमीफाइनल में आज जापानी जोड़ी से भिड़ेंगे सेमीफाइनल में शनिवार (18 अक्टूबर) को सात्विक-चिराग का मुकाबला जापान की वर्ल्ड नंबर 10 जोड़ी ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा। भारतीय जोड़ी का जापानी जोड़ी के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 4-1 से बेहतर है, जो उन्हें मनोवैज्ञानिक बढ़त देता है। पिछले महीने हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स में लगातार उपविजेता रहने के बाद, सात्विक-चिराग इस BWF सुपर 750 टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए बेकरार हैं।

लक्ष्य सेन का सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्त भारत के मेंस सिंगल्स खिलाड़ी लक्ष्य सेन का डेनमार्क ओपन 2025 में सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर 7 फ्रांस के एलेक्स लानिएर ने लक्ष्य को 44 मिनट में 21-9, 21-14 से हरा दिया। पिछले राउंड में वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराने वाले लक्ष्य इस मैच में शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद वापसी नहीं कर सके। दोनों गेम में वह मध्यांतर पर 11-5 और 11-4 से पीछे थे।

लक्ष्य सेन को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य सेन को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

मिक्स्ड डबल्स में भी निराशा टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत के मोहित जागलान और लक्षिता जागलान को भी हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया की जोड़ी अदनान मौलाना और इंदाह काह्या सारी जमील ने उन्हें 21-14, 21-11 से हराकर बाहर कर दिया।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs PAK: टूर्नामेंट इतिहास में अब तक नहीं हरा सका है पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply