15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिवाली के मौके पर फराह खान ने अपने कुक दिलीप की सैलरी बढ़ा दी। सैलरी बढ़ने को लेकर दिलीप बहुत खुश दिखे और इसको उन्होंने हाल ही में अपने और फराह के नए व्लॉग में शेयर किया।
व्लॉग में दिलीप ने कहा कि उनका शो बहुत अच्छा चल रहा है और अब उनकी सैलरी बढ़ गई है। उन्होंने मजाक में कहा, “अगर मैं और रोऊंगा तो और पगार बढ़ेगा।”
वहीं, व्लॉग में फराह खान ने एक्टर राघव जुयाल को लंच पर घर बुलाया। दिलीप और फराह मिलकर राघव के लिए मोमोज और चिकन फ्राई बनाते हैं।
राघव ने फराह से पूछा- क्या मैं सुपरस्टार बनूंगा?
बातचीत के दौरान फराह खान से राघव जुयाल ने कहा, “मैम, क्या मैं सुपरस्टार बनूंगा।”
इस पर फराह खान ने जवाब दिया, “तुम पहले ही बहुत बड़े स्टार बन चुके हो।”
इसके बाद राघव ने फराह से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि वह कभी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे।

राघव जुयाल और फराह खान ने डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में साथ काम किया है।
जिस पर फराह खान ने जवाब दिया कि अगर मेहनत करोगे तो जरूर बनोगे।
इसके बाद राघव ने फराह के पैर छुए। फिर फराह ने दिलीप से पूछा, “और तुम?” दिलीप ने कहा, “मैम, मैं तो आपके व्लॉग से बहुत बड़ा स्टार बन गया हूँ।”
इसके बाद फराह ने सवाल पूछा, “अपना यूट्यूब चैनल दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल बनेगा?”
जिस पर दिलीप ने कहा, “आसानी से बन जाएगा।” वहीं राघव ने कहा, “बन गया है।”