10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर गुलशन देवैया ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में शाहरुख खान के मन्नत से जुड़ा किस्सा बताया है। एक्टर ने मन्नत में हुई एक पार्टी का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे शाहरुख और गौरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया लेकिन वो तभी वहां जाकर असहज हो गए थे।
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में गुलशन से उनसे जुड़ी एक खबर के बारे में पूछा गया, जिसमें लिखा गया था कि उन्होंने शाहरुख के मन्नत में घुसने की कोशिश की थी।
इस पर गुलशन कहते हैं- ‘मैं घुसा नहीं था, वो मुझे लेकर गए थे। अगर मैं घर में घुसा हो तो अभी जेल में होता गुरू।अगर मैं शाहरुख खान के घर में घुसा हो तो क्या मैं अभी खुला घूम रहा होता?’
इसी इंटरव्यू में फिर वो मन्नत में जाने का पूरा किस्सा बताते हैं- ‘साल 2012 फिल्मफेयर की बात है। नॉमिनेशन अनाउंसमेंट हो रहा था। उस कार्यक्रम में शाहरुख खान भी आए थे। मेरे नाम की भी अनाउंसमेंट होनी थी लेकिन मनीष पॉल की वजह से नहीं हो पाया।
वो शो को होस्ट कर रहा था और वो माधुरी दीक्षित का बहुत बड़ा फैन है तो उसने आधा शो माधुरी जी के साथ गुजरा दिया। मैं कल्कि और अनुराग कश्यप के साथ बैठा था।

शाहरुख आए और उन्होंने कल्कि-अनुराग को पार्टी के बाद मन्नत आने के लिए इनवाइट किया। अनुराग ने कहा कि हमारे दोस्त भी साथ हैं तो शाहरुख ने कहा सबका स्वागत है।
मैं, मेरी पत्नी और सब कल्कि के स्विफ्ट कार में गए थे। मैं पार्टी में लगभग तीन घंटे रुका, लेकिन मुझे बहुत असहज महसूस हुआ। मुझे लगा कि मैं वहां का नहीं हूं। वो फीलिंग मेरे लिए इस बात का सबसे बड़ा एहसास थी कि मुझे ऐसा महसूस नहीं करना चाहिए जैसे कि मैं यहां का नहीं हूं। वहां करण जौहर, फरहान अख्तर, विधु विनोद चोपड़ा हर कोई था।’
एक्टर ने आगे कहा- ‘शाहरुख और गौरी खान मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आए, हालांकि मुझे सहज महसूस कराना उनका काम नहीं है।’ गुलशन की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ‘कांतारा चैप्टर-1’ में नजर आए थे।