Pawan Singh became a part of reality show amidst controversies | विवादों के बीच रियलिटी शो का हिस्सा बने पवन सिंह: अमेजन के शो राइज एंड फॉल में दिखेंगे, कहा- ‘पूरी एनर्जी और स्वैग से आ रहा’

Pawan Singh became a part of reality show amidst controversies | विवादों के बीच रियलिटी शो का हिस्सा बने पवन सिंह: अमेजन के शो राइज एंड फॉल में दिखेंगे, कहा- ‘पूरी एनर्जी और स्वैग से आ रहा’


3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कंट्रोवर्सी के बीच भोजपुरी सिंगर, एक्टर पवन सिंह जल्द ही रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आएंगे। ये शो 6 सितंबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। एमएक्स प्लेयर की तरफ से शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में पवन अपने पावर पैक्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में वो सिक्योरिटी के बीच कार से आते दिखते हैं। फिर वैनिटी वैन में जाते हैं और रेडी होने के बाद उनका चेहरा रिवील किया जाता है। सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया- ‘आपका पावर स्टार आ गया है, अपनी पावर का जलवा दिखाने, राइज एंड फॉल में।’

शो का हिस्सा बनने के बाद पवन सिंह ने कहा- ‘मेरी यात्रा हमेशा से ही अपने म्यूजिक और व्यक्तित्व के माध्यम से लोगों से जुड़ने की रही है। और राइज एंड फॉल मुझे इसे बिल्कुल नए तरीके से करने का मौका दे रहा है। मैं पूरी एनर्जी, पूरे स्वैग और पूरे दिल से आ रहा हूं। यह शो मुश्किलों के खिलाफ खड़े होने के बारे में है और मैं यहां यह दिखाने आया हूं कि अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता।’

इस शो को शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे। शो में पवन सिंह के अलावा और भी कई बड़े चेहरे नजर आएंगे। शो में एक घर के अंदर 42 दिन तक 16 कंटेस्टेंट को रखा जाएगा। 16 लोगों को लग्जरी और सर्वाइवल दो टीम डिवाइड किया जाएगा।

इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम ना करने का फैसला लिया है।

इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम ना करने का फैसला लिया है।

बता दें कि पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं। एक दिन पहले पवन सिंह समेत 4 लोगों पर वाराणसी के कैंट थाने में ठगी की FIR दर्ज हुई थी। होटल व्यवसायी ने पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय समेत 4 पर डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया था। यह भी कहा कि पैसे मांगने पर हत्या की धमकी दी गई है। पुलिस ने बैंक अकाउंट, फिल्म फंडिंग समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले सिंगर हरियाणी एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने के लिए विवादों में घिर गए थे। मामला बढ़ते देख पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टेट्स लिख अंजलि से माफी भी मांगी थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply