The first T20 between New Zealand and England ended in a draw. | न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पहला टी-20 बेनतीजा रहा: क्राइस्टचर्च में बारिश की वजह से एक ही पारी हो सकी; सैम करन ने 49 रन बनाए

The first T20 between New Zealand and England ended in a draw. | न्यूजीलैंड-इंग्लैंड पहला टी-20 बेनतीजा रहा: क्राइस्टचर्च में बारिश की वजह से एक ही पारी हो सकी; सैम करन ने 49 रन बनाए


क्राइस्टचर्च25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने 49 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने 49 रन बनाए।

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 बेनतीजा रहा। बारिश की वजह से शनिवार को इंग्लिश टीम ही पूरे 20 ओवर खेल सकी। न्यूजीलैंड की बैटिंग नहीं आई। टॉस जीतकर कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने बॉलिंग का फैसला किया।

ऑलराउंडर सैम करन के नाबाद 49 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। यह टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का लोएस्ट फर्स्ट इनिंग टोटल भी रहा।

बारिश की वजह से क्राइस्टचर्च में दूसरी पारी नहीं हो सकी।

बारिश की वजह से क्राइस्टचर्च में दूसरी पारी नहीं हो सकी।

इंग्लैंड ने 29 रन पर 2 विकेट गंवाए पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 4.1 ओवर में 29 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए। फिल सॉल्ट को 3 रन पर जैकब डफी ने मार्क चैम्पमैन के हाथों कैच करा दिया। फर्स्ट डाउन बैटिंग करने आए जैकब बेथेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका कैच मैट हेनरी ने खुद अपनी ही बॉलिंग में लिया।

विकेटकीपर जोस बटलर ने 25 बॉल पर 29 रन बनाए। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया। कप्तान हैरी ब्रूक को 20 रन पर जिमी नीशम ने बोल्ड कर दिया। टॉम बैंटन को 9 रन पर मिचेल सैंटनर ने जिमी नीशम के हाथों कैच कराया।

50वां टी-20 खेल रहे कप्तान हैरी ब्रूक 50 रन पर बोल्ड हो गए।

50वां टी-20 खेल रहे कप्तान हैरी ब्रूक 50 रन पर बोल्ड हो गए।

सैम करन ने टी-20 करियर का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया ऑलराउंडर सैम करन जब बैटिंग करने आए तब इंग्लिश टीम 81 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। करन ने एक छोर से पारी को संभाला और 35 बॉल पर नाबाद 49 रन बनाए। 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। यह उनके करियर का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।

इससे पहले 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ करन ने 50 रन बनाए थे। आखिर में जॉर्डन कॉक्स ने 18 बॉल पर 16 रन बनाए। न्यूजीलैंड से सभी बॉलर्स को एक-एक विकेट मिला।

सैम करन और ब्रायडन कार्स ने 21 बॉल पर नाबाद 39 रन जोड़े।

सैम करन और ब्रायडन कार्स ने 21 बॉल पर नाबाद 39 रन जोड़े।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply