Mohsin Khan With Reena Roy: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहसिन खान अपने क्रिकेटिंग करियर के साथ ही लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मोहसिन खान इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट का ये खिलाड़ी बॉलीवुड का भी एक चर्चित चेहरा रहा है. मोहसिन खान की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया था.
मोहसिन खान का बॉलीवुड से ताल्लुक
मोहसिन खान ने पीटीआई से बात करते हुए अपने बॉलीवुड के समय को याद करते हुए बताया कि उन्हें जब ‘बंटवारा’ फिल्म में काम करने मौका मिला था, तब मैं मुंबई होकर अपनी पत्नी रीना के साथ लंदन जा रहा था. अपनी डेब्यू फिल्म को याद करते हुए मोहसिन खान ने बताया कि धर्म जी के साथ काफी लगाव था और विनोद मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे.
मोहसिन खान को उनकी एक्टिंग के दम पर फिल्मफेयर के लिए भी बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेशन मिल चुका है. इसे लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि नाना पाटेकर और अनुपम खैर के साथ एक ऐसे एक्टर का नॉमिनेट होना, जो ट्रेन्ड नहीं है, ये एक बड़ी बात है.
मोहसिन खान और रीना रॉय की शादी
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय की शादी साल 1983 में हुई थी. शादी के बाद रीना रॉय पाकिस्तान चली गई थीं, लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और शादी के सात साल बाद 1990 में इस कपल का तलाक हो गया. मोहसिन ने पीटीआई से बात करते हुए अपनी शादी को लेकर तो ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन बेटी के बारे में बताया कि उसने पढ़ाई पूरी कर ली है और वो यहां मुंबई में अपनी मां के साथ रहती है. मैं उससे कनेक्शन में हूं. मोहसिन ने बताया कि उनकी और रीना रॉय की बेटी ने स्कूली शिक्षा पाकिस्तानी में ली थी और आगे की पढ़ाई मुंबई में पूरी की.
यह भी पढ़ें