Bollywood Actor Sunny Deol ; Retreat Ceremony Video Photos On Social Media | Attari Border | सनी देओल खुद गाड़ी चलाकर अटारी बॉर्डर पहुंचे: बेटे करण व पुत्रवधू के साथ देखी रिट्रीट सेरेमनी; BSF जवानों संग खिंचवाई फोटो – Amritsar News

Bollywood Actor Sunny Deol ; Retreat Ceremony Video Photos On Social Media | Attari Border | सनी देओल खुद गाड़ी चलाकर अटारी बॉर्डर पहुंचे: बेटे करण व पुत्रवधू के साथ देखी रिट्रीट सेरेमनी; BSF जवानों संग खिंचवाई फोटो – Amritsar News


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बेटे और पुत्रवधू के साथ अटारी बॉर्डर पहुंचे। यहां उन्होंने BSF जवाना संग फोटो खिंचवाए।

बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से पूर्व सांसद सनी देओल शनिवार को खुद गाड़ी चलाकर अटारी बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान एक्टर के साथ उनके बेटे करण देओल और पुत्रवधू दृशा देओल भी मौजूद थे।

.

सनी देओल ने अपने इस सफर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इन वीडियो में वह अमृतसर-अटारी रोड पर खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए दिखाई दिए।

अटारी बॉर्डर पर पहुंचकर उन्होंने BSF जवानों से मुलाकात की और रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लिया। उन्होंने जवानों से मुलाकात की, उनके साथ फोटो खिंचवाए और देश की सुरक्षा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया।

इस मौके पर सनी देओल ने कहा-

QuoteImage

हमारे देश के सैनिक सीमाओं की रक्षा में जो समर्पण दिखाते हैं, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

QuoteImage

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की PHOTOS…

सनी देओल खुद गाड़ी चलाकर अटारी बॉर्डर पहुंचे।

सनी देओल खुद गाड़ी चलाकर अटारी बॉर्डर पहुंचे।

अटारी बॉर्डर पर पहुंचे सनी देओल सभी का अभिवादन करते हुए।

अटारी बॉर्डर पर पहुंचे सनी देओल सभी का अभिवादन करते हुए।

सनी देओल के बेटे करण सभी का अभिवादन करते हुए।

सनी देओल के बेटे करण सभी का अभिवादन करते हुए।

‌‌‌BSF जवानों के साथ फोटो खिंचवाते हुए सनी देओल, उनके बेटे और पुत्रवधू।

‌‌‌BSF जवानों के साथ फोटो खिंचवाते हुए सनी देओल, उनके बेटे और पुत्रवधू।

‌‌BSF जवानों के साथ हाथ मिलाते हुए सनी देओल।

‌‌BSF जवानों के साथ हाथ मिलाते हुए सनी देओल।

अटारी बॉर्डर पर बेटे और पुत्रवधू के साथ फोटो खिंचवाते हुए सनी देओल।

अटारी बॉर्डर पर बेटे और पुत्रवधू के साथ फोटो खिंचवाते हुए सनी देओल।

BSF के जवान सनी देओल के बेटे करण देओल संग सेल्फी लेते हुए।

BSF के जवान सनी देओल के बेटे करण देओल संग सेल्फी लेते हुए।

5 दिन पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेका था 13 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे करण देओल और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। माथा टेकने के बाद सनी देओल ने शहर की मशहूर ज्ञानी दी चाय पी और समोसे खाए। इस दौरान उन्होंने मुस्कराते हुए कहा था- ज्ञानी, ज्ञानी की चाय पी रहा।

5 दिन पहले अमृतसर में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने समोसे खाए थे।

5 दिन पहले अमृतसर में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने समोसे खाए थे।

अमृतसर में फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ अमृतसर में फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म लाहौर 1947 असगर वजाहत के चर्चित नाटक ‘जिने लाहौर नईं देख्या, ओ जम्या ई नईं’ पर आधारित है, जो 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर बना है।

प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह भी आएंगे नजर फिल्म को बनाने वाले आमिर खान हैं और इसे निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म में प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह भी दिखाई देंगे। अमृतसर में फिल्म की शूटिंग खालसा कॉलेज, खासा और अटारी रेलवे स्टेशन पर की गई है।



Source link

Leave a Reply