विभिन्न प्रकार के आवासीय कक्ष आधुनिक जीवन के आवासीय भवनो में अनेक प्रकार के कक्षों – रसोईघर, शौचालय, शयन कक्ष, पूजाघर, अन्न भण्डार, अध्ययन कक्ष, स्वागत कक्ष आदि का अपना-अपना महत्वपूर्ण स्थान होता है। ऐसे में इन कक्षों आदि को किस दिशा में बनाना उपयोगी होगा यह भी जानना अति आवश्यक है।
स्थान निर्धारण —
आवश्यक कक्षों का निर्धारण उनकी दिशा-विदिशा सहित जानकारी निम्न है –
रसोईघर – आग्नेय कोण में
शयन कक्ष – दक्षिण दिशा में
स्नानघर – पूर्व दिशा में
भोजन कराने का स्थान – पश्चिम दिशा में
पूजाघर – ईशान कोण में
शौचालय – नैर्ऋत्य कोण में
भण्डार घर – उत्तर दिशा में
अध्ययन कक्ष – नैर्ऋत्य कोण एवं पश्चिम दिशा के बीच
स्वागत कक्ष या बैठक – पूर्व दिशा में
पशुघर – वायव्य कोण में तलघर या बेसमेंट पूर्व या उत्तर दिशा में
चौक – भवन के बीच में
कुआं – पूर्व, पश्चिम, उत्तर एवं ईशान कोण में
घृत-तेल भण्डार – दक्षिणी आग्नेय कोण में
अन्य वस्तु भण्डार – दक्षिण दिशा में
अन्न भण्डार – पश्चिमी वायव्य कोण में
एकांतवास कक्ष – पश्चिमी वायव्य कोण में
चिकित्सा कक्ष – पूर्वी ईशान कोण में
कोषागार – उत्तर दिशा
आपके भवन की दिशा एवं कोण की जानकारी के लिए App में हिन्दू कंपास दिया गया है उससे आप सही दिशा एवं कोण जान सकते हैं.