10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 में आज वीकेंड का दूसरा वार होगा। शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों का एहसास दिलाएंगे। वह टास्क के दौरान फरहाना को गोद में उठाने को लेकर हुए झगड़े पर बात करेंगे। इसके अलावा पूरियों को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र करेंगे। साथ ही अमाल मलिक को भी डांटते नजर आएंगे।
मेकर्स ने ‘वीकेंड का वार’ का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान स्टेज पर सोने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। घरवाले जोर-जोर से हंसते हैं। फिर सलमान कहते हैं, आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया है जोकि दिन में इतना सोया है। आप यहां पर किस मकसद से आए थे? सोने के लिए आए हो? आप ये बताने आए हैं कि असली अमल मलिक कौन है। आपने बता दिया? बेसिकली एक फ्रंट फुट वाला आदमी महज एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है।

बिग बॉस खबरी के मुताबिक, सलमान खान नेहल और फरहाना भट्ट को भी फटकार लगाएंगे। दरअसल, दोनों ने मिलकर अभिषेक द्वारा फरहाना को गोद में उठाने के मामले को बेवजह खींचा और बार-बार इस मुद्दे पर अभिषेक को टारगेट करती रहीं। ऐसे में सलमान अभिषेक का पक्ष लेते नजर आएंगे और पूछेंगे कि जब अभिषेक ने अपनी मंशा साफ कर दी और माफी भी मांग ली, तो फिर इस बात को बार-बार क्यों उठाया जा रहा है। इसके अलावा सलमान ने नेहल को उनके ‘औकात’ वाले कमेंट के लिए भी जमकर लताड़ा।

सलमान खान ने गौरव खन्ना और अशनूर कौर की भी क्लास लगाई। उन्होंने गौरव को घर का सबसे इनएक्टिव जबकि अशनूर को बोरिंग कंटेस्टेंट बताया। सलमान ने गौरव से सवाल किया कि अगर वो खुद को घर का लीडर मानते हैं, तो फिर घर में हो रही हर लड़ाई और मुद्दों पर उनकी कोई मजबूत राय क्यों नहीं दिखाई देती?