ब्राजील में दर्दनाक सड़क हादसा… चट्टान से टकराई बस, 15 लोगों की मौत – brazil bus accident rock collision dead ntc

ब्राजील में दर्दनाक सड़क हादसा… चट्टान से टकराई बस, 15 लोगों की मौत – brazil bus accident rock collision dead ntc


ब्राजील के उत्तर-पूर्वी राज्य पेरनाम्बुको में एक बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. ब्राजील की फेडरल हाईवे पुलिस के अनुसार बस ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान बस विपरीत लेन में चली गई और सबसे पहले सड़क किनारे चट्टानों से टकराई, फिर एक बालू के ढेर से टकराकर पलट गई. फेडरल हाईवे पुलिस ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच जारी है.

पुलिस ने कहा कि बस में 30 यात्री सवार थे, और अब तक आधे लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 11 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.  हालांकि अभी तक घायलों कुल संख्या जारी नहीं की गई है. पुलिस के मुताबिक बस चालक को मामूली चोटें आई हैं. उसका ब्रीदिंग टेस्ट किया गया, जिसका परिणाम सामान्य आया.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply