लगभग 2 साल पहले भारत ने 2023 एशिया का जीता था. श्रीलंका का महज 50 रनों पर ऑलआउट हो जाना, दुनिया के लिए चौंकाने वाला क्षण था. टीम इंडिया ने उस मैच को मात्र 37 गेंदों में खत्म कर दिया था. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी करके सिर्फ 21 रन दिए और 6 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था, लेकिन सिराज 2025 एशिया कप नहीं खेल रहे हैं. जानिए इसकी असली वजह क्या है?
क्यों नहीं खेल रहे मोहम्मद सिराज?
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा होने से पूर्व एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था. उसमें दावा किया गया कि टीम इंडिया में 2 मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं. अब स्क्वाड अनाउंस होने के बाद स्थिति यही है कि बुमराह और अर्शदीप 2 मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. संभव है कि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या निभा सकते हैं. UAE की पिचों पर शायद ही टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरे. ऐसे में मोहम्मद सिराज का प्लेइंग इलेवन में फिट बैठना मुश्किल हो जाता.
वैसे भी मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड टूर पर 185.3 ओवर गेंदबाजी की थी. चूंकि एशिया कप 2025 के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज आ रही है. इन्हीं शृंखलाओं के कारण संभव है कि सिराज को एशिया कप से आराम दिया गया है.
एशिया कप का भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2025: एशिया कप में रनों की 10 सबसे बड़ी जीत, भारत के नाम नहीं है सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड