बिहार में औवेसी और पीके ब‍िगाड़ेंगे स‍ियासी समीकरण?

बिहार में औवेसी और पीके ब‍िगाड़ेंगे स‍ियासी समीकरण?



बिहार की चुनावी दीपावली इस बार नई और पुरानी राजनीतिक हलचलों से प्रभावित हो रही है. सीमांचल क्षेत्र, जो चुनावों में काफी प्रभावशाली माना जाता है, वहां असदुद्दीन ओवैसी की सभाओं में भारी भीड़ जुट रही है. दूसरी ओर प्रशांत किशोर का दावा भी इस चुनाव के मद्देनजर बहुत बड़ा है. सवाल उठता है कि इन नई राजनीतिक गतिविधियों का फायदा किसे होगा और इससे अन्य गठबंधनों को कितना नुकसान पहुंचेगा.



Source link

Leave a Reply