- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Fatima Sana | ICC Women’s World Cup 2025 PAK Vs SA Match; Sidra Amin | Diana Baig| Laura Wolvaardt
कोलंबो13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में मंगलवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस 2:30 बजे होगा, जबकि दोपहर 3:00 बजे से मैच खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है। जबकि साउथ अफ्रीका लगातार 4 मैच जीतकर आ रही है। पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। जबकि साउथ अफ्रीका ने टॉप-4 में जगह बना ली है। इस टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया।
4 पॉइंट्स में मैच प्रीव्यू
1. हेड-टु-हेड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। दोनों के बीच अब तक 31 महिला वनडे खेले जा चुके हैं। इनमें से 23 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

2. टॉप प्लेयर्स
साउथ अफ्रीका की कप्तान वॉलवार्ट की 2 फिफ्टी, मलाबा को 11 विकेट
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉलवार्ट अच्छे फॉर्म में चल रही है। उन्होंने 5 मैचों में 78.60 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। लौरा के बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं।
गेंदबाजी में मलाबा लगभग हर मैच में विकेट निकल रही हैं। वे पिछले 5 मैचों में 11 विकेट ले चुकी हैं। उन्होंने 6 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

सिद्रा अमीन पाकिस्तान की टॉप स्कोरर, सना टॉप विकेट टेकर्स
पाकिस्तान की ओर से सिद्रा अमीन ने 6 मैचों में 125 रन बनाए हैं। वे 71.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली थी।
गेंदबाजी में कप्तान फातिमा सना ने 5 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट झटके थे।

3. मौसम और पिच रिपोर्ट
कोलंबो में आज 75% बारिश के आसार पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मंगलवार को कोलंबो में 75% बारिश के आसार हैं। दिन का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 29 सेल्सियस रहेगा। शहर में दिनभर बादल छाए रहेंगें। दोपहर के बाद बारिश होगी।
पिच रिपोर्ट : स्पिनर्स को मदद कर सकती है पिच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस वर्ल्ड कप में खेले गए 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से 2 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हें।
4. पॉसिबल प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, एनिरी डेरेकसन, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नदिन डी क्लर्क, तुमी सेखुखुने, मसाबाता क्लास और नोन्कुलुलेको मलाबा।
पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू और डायना बेग।