IND vs PAK In Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. आज एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर काफी कुछ निर्भर करता है. अगर आज का मैच भारत जीत जाता है, तब सुपर-4 में टीम इंडिया की एंट्री पक्की है. वहीं अगर आज का ये मैच पाकिस्तान हार जाता है, तब क्या ये टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो जाएगी या पाकिस्तान के पास कोई और विकल्प मौजूद रहेगा, आइए जानते हैं.
पाकिस्तान आज हार जाता है, तब?
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एशिया कप में अपना पहला मुकाबला खेल चुकी हैं. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया था. वहीं पाकिस्तान ने ओमान पर 93 रनों से जीत हासिल की थी. ग्रुप ए की सभी टीमों का एक-एक मैच हो गया है और भारत +10.483 के शानदार नेट रन रेट (NRR) के साथ ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में नंबर वन है. अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है, तब 4 अंकों के साथ सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
पाकिस्तान आज का मैच हारने के बाद सुपर-4 में जाने के लिए 2 अंक गंवा देगा. पाकिस्तान का लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ होना है. अगर यूएई की टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब हो जाती है और ओमान को भी हरा देती है, तब भारत के साथ सुपर-4 में यूएई की टीम क्वालीफाई करेगी. पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचना है, तब भारत से हारने के बाद यूएई को हराना जरूरी होगा.
कैसे सुपर-4 में पहुंचेगा पाकिस्तान?
ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल में ओमान को हराने के बाद अभी पाकिस्तान के पास दो अंक हैं और ये टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है. अगर आज पाकिस्तान की टीम भारत से हार जाती है तब भी ये टीम नंबर 2 पर ही रहेगी, लेकिन पाकिस्तान को 2 अंकों का नुकसान होगा. ग्रुप ए का अगला मैच सोमवार, 15 सितंबर को यूएई और ओमान के बीच होगा. अगर इस मैच में यूएई जीत जाता है, तब बुधवार, 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है और जो टीम ये मैच जीतेगी, वही टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें