West Indies vs Bangladesh 2nd ODI Preview: Spin Challenge Awaits WI | बांग्लादेश-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे आज: क्या स्पिन फ्रेंडली पिच का तोड़ निकाल पाएगी विंडीज, मेजबानों के पास सीरीज जीतने का मौका

West Indies vs Bangladesh 2nd ODI Preview: Spin Challenge Awaits WI | बांग्लादेश-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे आज: क्या स्पिन फ्रेंडली पिच का तोड़ निकाल पाएगी विंडीज, मेजबानों के पास सीरीज जीतने का मौका


मीरपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को दोपहर एक बजे से शुरू होगा। मीरपुर के शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले का टॉस 12:30 बजे होगा।

यहां कैरेबियाई टीम के सामने एक बार फिर स्पिन फ्रेंडली पिच की चुनौती होगी। टीम ने यहां पिछले मुकाबले में 54 रन बनाने में 9 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सवाल यह है कि क्या विंडीज स्पिन फ्रेंडली पिच का तोड़ निकाल पाएगी?

आज कैरेबियाई टीम के पास बराबरी हासिल करने का मौका होगा, जबकि मेजबान बांग्लादेश लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी। टीम ने पहला वनडे 74 रनों के अंतर से जीता था और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

4 पॉइंट्स में मैच प्रीव्यू

1. हेड-टु-हेड

पिछले रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज 2 मैच से आगे

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 48 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें कैरेबियाई टीम 2 मैचों से आगे है। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 24 मौकों पर हराया है, जबकि बांग्लादेश ने विंडीज के खिलाफ 22 मैच जीते हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

2. टॉप प्लेयर्स

तौहिद इस साल बांग्लादेश के टॉप स्कोर तौहीद हृदोय मौजूदा साल में बांग्लादेश के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने एक जनवरी 2025 के बाद से 9 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 38.66 के एवरेज से 348 रन बनाए हैं। तौहीद ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में तनवीर इस्लाम इस साल के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। इनमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं।

कर्टी ने 500 से ज्यादा रन बनाए, सील्स के 21 विकेट वेस्टइंडीज के केसी कर्टी इस साल 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। केसी ने 10 मैचों में 504 रन बनाए हैं। उनका औसत 50.40 का रहा है। इनमें आयरलैंड के खिलाफ डुबलिन में 25 मई 2025 को खेली गई 170 रन की पारी भी शामिल है। गेंदबाजी में जायडन सील्स ने इस साल 21 विकेट झटके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

3. मौसम और पिच रिपोर्ट

मीरपुर में बारिश के आसार नहीं, आसामान साफ रहेगा मीरपुर में मंगलवार को बारिस के आसार नहीं है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, मीरपुर का आसमान साफ रहेगा। इस दिन न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होगा।

स्पिनर्स को मदद करेगी पिच शेर-ए-बांग्ला की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगा। पिछले मुकाबले में यहां बांग्लादेशी स्पिन रिशाद हुसैन ने 6 विकेट लेकर गेम पलट दिया था। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनेगी। यहां 140 मैच खेले गए हैं, इनमें से 74 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 62 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम के नाम रहे हैं।

4. पॉसिबल प्लेइंग-11

बांग्लादेश: सैफ हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हसन शांतो, तौहीद हृदोय, महीदुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, एलीक एथनाज, केसी कर्टी, शाई होप (कप्तान), शेरफेन रदरफार्ड, रोस्टन चेज, गुडकेश मोती, जस्टिन ग्रीव्स, रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियारे, जायडन सील्स।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply